डीएनए हिंदी: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राजधानी दिल्ली में स्थित नेहरू म्यूजियम का नाम बदल दिया है. अब इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय के नाम से जाना जाएगा. यह आदेश जारी होने के तुरंत बाद ही नेहरू म्यूजियम में लगे बोर्ड और गेट के साइन बोर्ड पर इस जगह का नाम बदला जा चुका है जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. पहले नेहरू मेमोरिलय म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) के नाम से जानी जाने वाली इस जगह को अब प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (PMML) के नाम से जाना जाएगा.
PMML की कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष ए सूर्य प्रकाश ने ट्वीट करके बताया कि सोसाइटी के लोकतंत्रीकरण और विविधीकरण के मुताबिक, नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय 14 अगस्त से प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी है. बता दें कि जून 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इसका नाम बदलने का फैसला लिया गया था.
यह भी पढ़ें- हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप, सस्पेंड हो गई महिला कोच
#WATCH | Congress leader Sandeep Dikshit says, "This is nothing else but a frustrated mindset. Pt Jawaharlal Nehru was the first PM. An institution was named after him and a museum was built to reflect his tenure...If you (Centre) had to make an institution on other PMs, you… https://t.co/p7SQ1qIHM8 pic.twitter.com/zlVRPD3WF3
— ANI (@ANI) August 16, 2023
क्यों बदला गया नाम?
दरअसल, नई दिल्ली का 3 मूर्ति भवन पंडित नेहरू का आधिकारिक आवास हुआ करता था. उनके निधन के बाद इसे म्यूजियम में बदल दिया गया और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी की स्थापनी की गई. साल 2016 में पीएम मोदी ने कहा था कि तीन मूर्ति परिसर में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक म्यूजियम होना चाहिए. इस विचार को नेहरू मेमोरियल की कार्यकारी परिषद ने मंजूर कर लिया था.
यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक ने लगाए 'जय सियाराम' के नारे, रामकथा के बाद बोले, 'हिंदू के नाते आया हूं'
पहले भी कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया था. अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस कुंठा से भरी सोच बताया है और कहा है कि यह भारत के स्वर्णिम इतिहास को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आपको प्रधानमंत्री म्यूजियम बनाना था तो बनाते लेकिन किसी चीज का नाम बदलकर या हटाकर बनाने से तो आपकी मंशा दिखती है कि आप क्या चाहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नेहरू म्यूजियम अब हुआ प्रधानमंत्री संग्रहालय, मोदी सरकार ने बदल दिया नाम