डीएनए हिंदीः NEET UG Admit Card 2022- नेशनल एलिजिबिलिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) यानी नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. पिछले काफी समय से अभ्यर्थी इसका इंतजार कर रहे थे. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से NEET UG एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षार्थी बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. 
 
18 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल 
इस बार नीट परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. बता दें कि इस बार नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है. देशभर में यह परीक्षा 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी.   

ये भी पढ़ेंः विपक्षी दल के रूप में भी BJP को मंजूर नहीं कांग्रेस! आखिर क्या है नड्डा-शाह का प्लान

कैसे करें डाउनलोड
नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.  इसके बाद आप होम पेज पर जाकर 'NEET UG Admit Card 2022 link' लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगा. इसके बाद आप एडमिट कार्ड जाउनलोड कर सकते हैं.   

देश के बाहर भी होगा परीक्षा आयोजन 
बता दें कि इस बार परीक्षा का आयोजन देश के बाहर भी हो रहा है. भारत के अलावा 14 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया है. कतर की राजधानी दोहा में पेन और पेपर मोड में 17 जुलाई को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक आयोजित किया जाएगा.  

ये भी पढ़ेंः दर्जा प्राप्त मंत्री कौन होते हैं? कैसे बनाए जाते हैं और इन्हें क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
neet ug admit card 2022 neet admit card released download direct link check details here
Short Title
जारी हुआ नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

NEET UG Admit Card 2022: जारी हुआ नीट यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड