Paavo Nurmi Games: भारत के गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. Paavo Nurmi Games में अपना जलवा बिखेरते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. इस इवेंट में 8 जेवलिन थ्रोअसर्स ने हिस्सा लिया था. जिसमें पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स के साथ ही मैक्स डेहिंग और स्थानीय पसंदीदा ओलिवर हेलैंडर शामिल थे. इन सभी को पछाड़ते हुए नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
दरअसल नीरज चोपड़ा पिछले कई दिनों से चोट की वजह से ब्रेक पर थे. वे कई दिनों के बाद फील्ड पर वापसी कर रहे है. पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है. Neeraj Chopra चोपड़ा ने 2022 में यहां पर रजत पदक जीता था.
यह भी पढ़ें- Weather Updates: भयानक हुई गर्मी, अब रात को भी Heatwave; यूपी में रेड अलर्ट, Delhi में 5 और Noida में 7 लोगों की मौत
वहीं फिनलैंड के टोनी केरानेन ने 84.19 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. वहीं उनके हमवतन और पिछली बार के स्वर्ण पदक विजेता ओलिवर हेलांडेर को कांस्य पदक जीता, जिन्होंने 83.96 मीटर का थ्रो फेंका.
Neeraj Chopra ने 83.62 मीटर के साथ शुरूआत की. दूसरे दौर में हेलांडेर ने 83.96 मीटर के साथ बढत बना ली, लेकिन तीसरे दौर में चोपड़ा ने 85.97 मीटर के साथ फिर बढत हासिल कर ली जो अंत तक बनी रही और नीरज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir परिसर में फायरिंग, SSF जवान की गोली लगने से मौत, क्या है पूरा मामला
26 वर्ष के नीराज चोपड़ा ने तीसरे प्रयास के बाद हाथ उठाकर अपने अंदाज में तेज आवाज निकालकर इस जीत का जश्न मनाया. यह इवेंट नीरच चोपड़ा के लिए साल का तीसरा इवेंट था. इससे पहले उन्होंने दोहा डायमंड लीग और फेडरेशन कप में भाग लिया था। नीरज ने दोहा में 88.36 मीटर थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि पिछले महीने भुवनेश्वर में 27वें फेडरेशन कप में 82.27 मीटर थ्रो के साथ वह टॉप पर थे.अब वह सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग लेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चोट से उबरते ही फॉर्म में लौटे जैवलिन स्टार Neeraj Chopra, पावो नुरमी में जीता गोल्ड