डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली के अशोका होटल में मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA Meeting Delhi) की बड़ी बैठक हुई. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सहयोगी दलों के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इस बैठक में क्या कुछ कहा.
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं. जनता ये भी जान रही है कि ऐसा कौन सा गोंद है जो इन पार्टियों को जोड़ रहा है. किस तरह छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मूल्यों और सिद्धांतों से समझौता किया जा रहा है. इसके साथ पीएम मोदी ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ये लोग पास-पास तो आ सकते हैं लेकिन साथ नहीं आ सकते. जो लोग आज मोदी को कोसने के लिए इतना समय लगा रहे हैं, अच्छा होता वो देश के लिए समय लगाते.
विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए पीएम ने कहा कि हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की. हमने विपक्ष में रह कर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया. हमने कभी विदेशी ताकतों से मदद नहीं मांगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बनेगा विपक्ष का नया सचिवालय, मुंबई में होगी अगली बैठक
इन नेताओं के साथ हुई चर्चा
एनडीए गठबंधन की बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के ओपी राजभर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) समेत कई नए सहयोगी दल शामिल हुए. इसके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गुट, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में कुल 38 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया.
विपक्ष को घेरने की तैयारी
इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को घेरने के लिए चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में राजनीतिक गठबंधनों की एक लंबी परंपरा रही है लेकिन जो भी गठबंधन नेगेटिविटी के साथ बने वह कभी भी सफल नहीं हो पाए. कांग्रेस ने 90 के दशक में देश में अस्थिरता लाने के लिए गठबंधनों का इस्तेमाल किया. कांग्रेस ने सरकारें बनाईं और सरकारें बिगाड़ीं.
बता दें कि NDA को कड़ी चुनौती देने के प्रयास में जुटे 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA) रखा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह NDA और INDIA की लड़ाई है. नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है. उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है. हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में NDA की बैठक खत्म, PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना