महाकुंभ में मंगलवार को शरद पवार गुट के NCP नेता महेश कोठे (Mahesh Vishnupant Kothe) की स्नान के दौरान मौत हो गई. शाही स्नान के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. वह 60 वर्ष के थे. उनके करीबी ने बताया कि कोठे मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम गए थे. नदी के पानी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

महेश कोठे का पार्थिव शरीर बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर लाया जाएगा. कोठे ने 20 नवंबर को सोलापुर (उत्तर) से बीजेपी के विजय देशमुख के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे. कोठे के परिवार में पत्नी और एक बेटा है. प्रयागराज में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इतने ठंडे पानी में स्नान करना श्रद्धालुओं को बीमार कर रहा है.

महाकुंभ में अब तक 3 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, 13 जनवरी को स्नान के बाद लगभग 3,000 श्रद्धालु इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल की ओपीडी पहुंचे. इनमें से 262 मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि 37 मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया. शाही स्नान के बाद अब तक 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान किया. सुबह 8:30 बजे तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.

यह भी पढ़ें- 70 जिलों की पुलिस, 2700 CCTV, NSG से लेकर ATS तक... महाकुंभ की सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

शरद पवार ने जताया दुख
एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने महेश कोठे के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरे पुराने सहयोगी महेश कोठे का प्रयागराज में निधन हो गया. महेश कोठे का सोलापुर शहर के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव था. उनके निधन से सोलापुर ने एक गतिशील और समर्पित कार्यकर्ता खो दिया. हम सभी दुख की इस घड़ी में कोठे परिवार के साथ खड़े हैं. हार्दिक संवेदना!'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
NCP-SP leader Mahesh Kothe dies of heart attack during Mahakumbh shahi snan 3000 devotees fall ill
Short Title
महाकुंभ में NCP के वरिष्ठ नेता महेश कोठे की मौत, स्नान के दौरान आया हार्ट अटैक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahesh Kothe Death in Mahakumbh
Caption

Mahesh Kothe Death in Mahakumbh 

Date updated
Date published
Home Title

महाकुंभ में NCP के वरिष्ठ नेता महेश कोठे की मौत, स्नान के दौरान आया हार्ट अटैक, 3,000 श्रद्धालु बीमार

Word Count
368
Author Type
Author