हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है, जो खुद को भारत सरकार का सचिव बताता था. आरोपी ने एक काले कलर की स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती लगा रखी थी और उस पर 'भारत सरकार' लिख रखा था. आरोपी का नाम मनीष है, जो सरकारी नौकरी लगवाने, चेयरमैन बनवाने और पार्टियों से टिकट दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे दो दिन की पलिस रिमांड में भेज दिया गया.

मुरथल पुलिस ने बताया कि एक शख्स के बारे में सूचना मिली कि वह ब्लैक स्कॉर्पियो में लाल बत्ती लगाकर घूम रहा है. उसकी गाड़ी पर ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’ लिखा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो शख्स ने खुद को भारत सरकार का अधिकारी बताया और ऐंठ दिखाने लगा. पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो सारी पोल खुल गई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मनीष है, जो फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने का काम करता था. आरोपी ने बताया कि वह युवकों को सरकारी नौकरी लगवाने, चेयरमैन बनवाने और बैंकों से लोन माफ करवाने का झांसा देता था. जो उसके झांसे में आ जाता उससे लाखों रुपये ऐंठ लेता था.

चोरी की गाड़ी पर लगा रखी थी लालबत्ती

अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनीष की गाड़ी भी चोरी की थी. उसके पास स्कॉर्पियो के कोई कागजात नहीं थे. गाड़ी में उसने काली फिल्म लगवा रखी थी, जिससे बाहर से कोई नहीं देख सके. आरोपी के पास से 15 अलग-अलग नाम से पहचान पत्र, एक सर्विस बुक, कुछ रिज्यूम और अन्य कागजात मिले हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी मनीष के खिलाफ बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. यह शातिर ठग सोनीपत के देव नगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मनीष ने 10वीं तक ही पढ़ाई की है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
natwarlal caught in Sonipat Haryana used to call himself indian government official
Short Title
गाड़ी पर लालबत्ती, अफसरों जैसे ठाठ... हरियाणा में पकड़ा फर्जी सरकारी अधिकारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

गाड़ी पर लालबत्ती, अफसरों जैसे ठाठ... हरियाणा में पकड़ा गया 10वीं पास नटवरलाल, ऐसे लगाता था लाखों का चूना

Word Count
341
Author Type
Author