डीएनए हिंदी: नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आज फिर पेशी है. कल चली 10 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद ED ने आज उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. राहुल गांधी से पूछताछ शुरू हो गई है और कहा जा रहा है कि आज भी उनसे लंबे समय तक सवाल-जवाब किए जाएंगे. इस पूछताछ से पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है जो काफी चर्चा में भी आ गया है. 

राहुल गांधी की पेशी को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को भी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया था. देशभर में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता हिरासत में भी लिए गए थे. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

फिर हिरासत में लिए गए कांग्रेस के नेता
ईडी की पेशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए नेताओं में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य शामिल हैं. इन सभी को तुगलक रोड थाने ले जाया गया है.

11:10 बजे: ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी के साथ ही कांग्रेस का प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

11:00 बजे: ईडी के सामने पेश होने के लिए राहुल गांधी अपने घर से निकल चुके हैं. उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं.

ईडी के सामने पेशी से पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा,'सांच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप.जाके हिरदै सांच है, ताकै हृदय आप.
समाज को समानता, सेवा, आपसी सौहार्द और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले संत कबीर दास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन.' 

पढ़ें- ED ने राहुल गांधी से पूछे ये 10 अहम सवाल

बता दें कि राहुल गांधी की पेशी पर सोमवार को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली समेत देश के कई शहरों में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’ किया और मार्च निकाला, जिसे पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है. मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि दिल्ली पुलिस की धक्कामुक्की के कारण पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम समेत उसके कई नेताओं को चोटें आई हैं. हालांकि, पुलिस ने कहा है कि उसकी तरफ से कोई बल प्रयोग नहीं किया गया और पुलिसकर्मियों के कारण किसी के चोटिल होने की जानकारी उसके पास नहीं है.

यह जांच ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र के मालिकाना हक वाली ‘यंग इंडियन’ कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है. ‘नेशनल हेराल्ड’ को ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और इस पर ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ का स्वामित्व है.

पढ़ें- 'दिल्ली पुलिस ने चिदंबरम की पसली तोड़ी, चश्मा फेंका, प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंक कर मारा'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
National herald case ED questions rahul gandhi tweet today live updates
Short Title
National Herald Case : राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, हिरासत में लिए गए कांग्
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ईडी के दफ्तर के लिए निकले राहुल और प्रियंका गांधी
Caption

ईडी के दफ्तर के लिए निकले राहुल और प्रियंका गांधी

Date updated
Date published
Home Title

National Herald Case : राहुल गांधी से ED की पूछताछ जारी, हिरासत में लिए गए कांग्रेसी