प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड वितरित किए. इसमें देश के कई कॉन्टेंट क्रिएटर्स को अलग-अलग कैटगरी में सम्मानित किया गया. मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, कथावाचक जया किशोरी, लोकगायिका मैथिली ठाकुर और अमन गुप्ता को सम्मानित किया गया.
पुरस्कार पाने वालों में मशहूर यूट्यूबर गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी), अमन गुप्ता (Boat के मालिक), 75 डे हार्ड चैलेंज वाले अंकित बैयांपुरिया, मशहूर आर जे रौनक, कुकिंग चैनल चलाने वाली कबिता सिंह, मशहूर गेमर निश्चय, पंक्ति पांडेय और जाह्नवी सिंह जैसे क्रिएटर्स के नाम शामिल हैं.
महिलाओं को सम्मान दिए जाने के बारे में पीएम मोदी ने कहा, "आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है. आज जो अवॉर्ड मिले हैं उनमें भी बहुत सारी बेटियां मैदान मार गई हैं. उनको भी बधाई देता हूं. मैं देश की सभी महिलाओं, बहन-बेटियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देता हूं और आज गैस सिलेंडर के दाम भी 100 रुपये कम हुए हैं. आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है."
यह भी पढ़ें- बिहार की बेटी Maithili Thakur के मुरीद हैं PM Modi, जादुई आवाज से मचाती हैं धूम
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Cultural Ambassador of The Year award to Maithili Thakur at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/uD0g9vkaxq
— ANI (@ANI) March 8, 2024
इस मौके पर लोगों कों संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अभी-अभी गैस सिलेंडर का 100 रुपये कम करके आया हूं. लोगों ने वन-मैन आर्मी का काम करना शुरू कर दिया. आपको ही सब कुछ करना होता है, एक साथ सारा टैलेंट एक ही साथ हो जाए तो सोचो क्या होगा? अब लोगों में बदलाव आ रहा है. बेटी को सब पूछते है कि लेट क्यों आई लेकिन बेटे से क्यों नहीं पूछते हैं लेट क्यों आए? मेंटल हेल्थ को लेकर काफी क्रिएटर्स काम कर रहे है लेकिन अभी इसकी बहुत जरूरत है. क्या ऐसा वीडियो बना सकते है जो यूथ में ड्रग्स से दूर रखने के लिए काम आए?"
यह भी पढ़ें- Womens Day पर PM मोदी का महिलाओं को गिफ्ट, 100 रुपये सस्ते हुए LPG सिलिंडर
इन लोगों को PM मोदी ने दिया अवॉर्ड
सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द इयर- अमन गुप्ता
बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड- पियूष पुरोहित
बेस्ट माइक्रो क्रिएटर अवॉर्ड- अरिंदम
बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग- निश्चय
बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर अवॉर्ड- अंकित बैयांपुरिया
बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन- नमन देशमुख
बेस्ट क्रिएटर इन फूड- कबिता सिंह (Kabita's Kitchen)
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल)- आरजे रौनक
मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (फीमेल)- श्रद्धा
हेरिटेज फैशन आइकन अवॉर्ड- जाह्नवी सिंह
स्वच्छता एंबेसडर अवॉर्ड- मल्हार कलांबे
बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटगरी- गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी)
फेवरेट ट्रैवेल क्रिएटर- कमिया जानी
बेस्टर इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड Drew Hicks
कल्चरल एंबेसडर ऑफ द इयर- मैथली ठाकुर
बेस्टर क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडेय
डिसरप्टर ऑफ द इयर- रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps)
बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
National Creators Award: PM मोदी के हाथों कौन-कौन हुआ सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट