डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर नाथूराम गोडसे को लेकर हमला बोला है. ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकवादी था. जिसकी हैदराबाद में कुछ लोग तस्वीर लेकर घूम रहे हैं. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने की बजाए हाथ पर हाथ रखी बैठी है. ओवैसी एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हमारे शहर में कुछ लोग खड़े होकर कहते हैं कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. हद तो तब हो गई जब भारत के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर कुछ लोग हैदराबाद में घूम रहे हैं. गोडसे वही आतंकी था जिसने गांधी जी को मार दिया था. ये लोग कौन हैं? और ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है. अगर कोई ओसामा बिन लादेन का फोटो लेकर घूम रहा होता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती. उन्हें अब तक जेल में डाल चुकी होती.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में का बा' Season 2 में रामनवमी हिंसा से लेकर 10 लाख नौकरी तक, नेहा सिंह ने नीतीश सरकार को लपेटा
ओवैसी ने कहा कि आज कुछ जालिम लोग गोडसे की तस्वीर लेकर आए हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती. मीडिया चैनल भी ऐसे खमाोश हैं, जैसे उनके भाई जान की फोटो लगी हो. बताइये इतना सन्नाटा क्यों है? पुलिस खामोश है. उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.
#WATCH भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है जिसने गांधी जी को मारा और उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं। ये लोग कौन हैं? और ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है। अगर कोई ओसामा बिन लादेन का फोटो लेकर घूमता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती: AIMIM प्रमुख… pic.twitter.com/xLxxYxNJkS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
नीतीश पर कसा तंज
ओवैसी ने बिहार में एक मदरसे पर हाल में हुए हमले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. नीतीश कुमार के एआईएमआईएम नेता को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘एजेंट’ बताए जाने वाली टिप्पणी पर ओवैसी ने कहा कि वह गरीबों की ए टीम हैं और कोई उन्हें खरीद नहीं सकता.
गोडसे पर बनी फिल्म पर बैन की थी मांग
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब गोडसे को लेकर ओवैसी ने इस तरह के तीखा बयान दिया हो. उससे पहले उन्होंने जनवरी 2023 नाथूराम गोडसे पर बनी फिल्म केंद्र सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. ओवैसी ने कहा कि था कि क्या केंद्र सरकार गोडसे पर बनी फिल्म को ऐसी ही बैन करेगी जैसे गुजरात दंगो पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री को प्रतिबंध किया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकी, उसकी तस्वीर लेकर घूम रहे लोग', ओवैसी बोले- पुलिस बैठी खामोश