आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) की गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ा सकता है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) इसे बड़ा मुद्दा बनाती दिख रही है. भारत से फरार कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बालियान की बातचीत का एक ऑडियो टेप वायरल हुआ है. बालियान से आरके पुरम की क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. इस बीच बीजेपी ने आप संयोजक और पूर्व सीएम (Arvind Kejriwal) से पूछा है कि क्या आरोपी विधायक को पार्टी से निकाला जाएगा?
'अरविंद केजरीवाल की सहमति से हो रहा सब कुछ'
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यह सब कुछ केजरीवाल की सहमति और विश्वास में लेकर किया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कह रहे हैं कि ऑडियो फेक है, तो उन्होंने इसे कोर्ट के जरिए सोशल मीडिया से हटाने का आदेश क्यों नहीं लिया. कहीं ऐसा तो नहीं है कि इस अपराध में अरविंद केजरीवाल की सहमति भी है और इनकी सांठ-गांठ से उगाही का रैकेट चलाया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड के साथ धुंध-पॉल्यूशन का कहर, देश के इन हिस्सों में बढ़ी सर्दी, जानिए आज के मौसम का हाल
विधानसभा चुनाव में बीजेपी बना सकती है बड़ा मुद्दा
आप विधायक नरेश बालियान को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. क्राइम ब्रांच उनकी रिमांड मांग सकती है. अगले साल फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. दिल्ली शराब नीति मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जमानत पर बाहर हैं. पार्टी के एक और सीनियर लीडर सत्येंद्र जैन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं. बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे को चुनाव प्रचार में जोर-शोर से उठाने की तैयारी में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: MP: पानीपुरी बेचने वाला बना गांजा तस्कर, मजबूरी सुन पुलिस के भी उड़े होश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने साधा निशाना
AAP विधायक Naresh Balyan की गिरफ्तारी पर BJP हमलावर, 'केजरीवाल के राज़दार...'