डीएनए हिंदी: नरेंद्र मोदी और अमित शाह की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनावी तैयारियों के लिए बिल्कुल भी वक्त जाया नहीं करती. गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे (Assembly Elections Results) आए दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं. बीजेपी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा और मेघालय के दौरे पर पहुंचे हैं. इन दोनों ही राज्यों में पीएम मोदी ने कई हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. साल 2023 में इन दो राज्यों के समेत पूर्वोत्तर के कुल 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने हैं. ऐसे में बीजेपी बिल्कुल भी वक्त बर्बाद नहीं करना चाहती है. चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी कितनी सीरियस है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने ओपनिंग के लिए ही अपने सबसे धांसू बल्लेबाज नरेंद्र मोदी को उतार दिया है.
पीएम मोदी के अलावा, बीजेपी में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले अमित शाह और पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री जी किशन रेड्डी भी नॉर्थ ईस्ट में ही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा और मेघायल में 6,800 करोड़ रुपये से ज़्यादा लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में आवास योजना, सड़क, दूरसंचार, आईटी, पर्यटन और कृषि से जुड़ी अहम परियोजनाएं भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा और मेघालय को पीएम मोदी ने क्या दी सौगातें, 5 पॉइंट्स में जानिए
लाभार्थी वोटबैंक पर बीजेपी का फोकस
लोकसभा चुनाव 2019 में देखा गया कि बीजेपी ने लाभार्थी वर्ग के नाम से नया वोटबैंक खड़ा किया. इसमें उन लोगों को सीधे तौर पर सत्ताधारी बीजेपी से जोड़ने की कोशिश की जाती है, जिनको किसी भी सरकारी योजना का लाभ मिला हो. उदाहरण के लिए- यूपी में सरकारी आवास, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि और पेंशन योजना के लाभार्थियों को बीजेपी ने जोड़ा और चुनाव में उनका फायदा मिला.
I congratulate the people of Tripura for making Swachhta a mass movement. Due to this Tripura has emerged as the cleanest state in the category of smallest states. I congratulate Tripura on getting a new dental college today: PM Narendra Modi, in Agartala pic.twitter.com/KIx2KOYqnZ
— ANI (@ANI) December 18, 2022
एक और ट्रेंड देखने को मिला है कि चुनाव से कुछ महीने पहले ही बीजेपी की सरकारें तमाम योजनाओं के कामों को पूरा करने की कोशिश करती हैं. चुनावी राज्यों में बड़े लोकार्पण और शिलान्यास भी पीएम मोदी के हाथों कराए जाते हैं. बीजेपी को हमेशा से लगता है कि उसे अपने सबसे बड़े चेहरे यानी नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मिलेगा तो उसे क्यों न भुनाया जाए. यूपी और गुजरात चुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं.
यह भी पढ़ें- चीन के साथ तवांग में हुई झड़प पर कांग्रेस के मोदी सरकार से 7 सवाल, जानें कितना है वजन
पूर्वोत्तर के चार राज्यों में 2023 में होने हैं चुनाव
नॉर्थ ईस्ट के चार राज्यों में साल 2023 में चुनाव होने हैं. इसमें से त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं. मौजूदा समय में त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है. मेघालय में एनपीपी गठबंधन की सरकार है जिसमें बीजेपी भी शामिल है. इसके अलावा नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार है. मिजोरम में भी 2023 के आखिर में चुनाव होने हैं. मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है.
यह भी पढ़ें- G20 Summit से पहले दिल्ली की सड़कों से हटा दिए जाएंगे भिखारी, जानिए क्या है केजरीवाल का प्लान
नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी लगातार अपने पांव मजूबती से जमाने में लगी हुई है. त्रिपुरा में अब ममता बनर्जी ने भी जोर लगाना शुरू कर दिया है. विपक्षी की रणनीति को देखते हुए बीजेपी ने अपने मुख्यमंत्री को भी बदला है. मेघालय में फिलहाल एनपीपी के साथ जाना ही उसकी मजबूरी दिख रही है. फिर भी बीजेपी अपनी ओर से पूरा जोर लगा रही है कि खुद की सीटें बढ़ाकर वह गठबंधन में अपना दावा और मजबूत कर सके.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गुजरात फतह के बाद मिशन नॉर्थ ईस्ट पर निकले पीएम मोदी, समझिए BJP का गेम प्लान