डीएनए हिंदीः दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो (PM Modi Roadshow) होगा. इसके कारण कई रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा. वहीं कई रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसे देखते हुए ट्रैफिक एडवायजरी (traffic advisory) भी जारी की गई है. एडवायजरी में उन सड़कों की सूची जारी की है जिनपर ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यह प्रतिबंध दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा.
इन रास्तों पर जाने से बचें
16 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करने वाले हैं. पटेल चौक से संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन तक यह रोड शो होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे. रोड शो करीब 3:00 बजे शुरू होगा.
ये रूट रहेंगे बंद
जनपथ से संसद मार्ग
रेल भवन से संसद मार्ग
जंतर मंतर रोड
बांग्ला साहिब लेन
इन जंक्शन पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा
रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, सांसद मार्ग जंक्शन, केजी मार्ग जंक्शन.
यहां रहेगा भारी ट्रैफिक
अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड GPO दोनों कैरिजवे)
संसद मार्ग
टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग)
रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग)
जंतर मंतर रोड
इम्तियाज खान मार्ग
बंगला साहिब लेन
नोट: इन सड़कों पर ट्रैफिक दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में आज PM मोदी का रोड शो, इन रास्तों से न गुजरें, देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी