डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज राजस्थान के दौरे पर हैं. भीलवाड़ा जिले में वह गुर्जरों के देवता कहे जाने वाले भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के मौके पर आयोजित महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसे राजस्थान चुनाव से पहले गुर्जरों को साधने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है. पीएम मोदी के इस दौरे से ठीक पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है और भगवान देवनारायण की जयंती पर सरकारी छुट्टी दे दी है. यहां यह भी बताना जरूरी है कि अशोक गहलोत का जिन सचिन पायलट से टकराव चल रहा है, वह भी गुर्जर समुदाय से ही आते हैं.

राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. कांग्रेस सचिन पायलट और अशोक गहलोत की कलह से जूझ रही है. सचिन पायलट किसी भी सूरत में अशोक गहलोत को पसंद नहीं करते. बीजेपी यहीं अपना मौका देख रही है और गुर्जरों को साधने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि पीएम मोदी भगवान देवनारायण के जयंती महोत्सव में भी शामिल होंगे और उनके मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड क्यों पहुंच गए बागेश्वर धाम के मुखिया, जानिए धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का मकसद 

पिछले चुनाव में बीजेपी से नाराज हो गए थे गुर्जर
गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी और वसुंधरा राजे सीएम थीं. इस आंदोलन के दौरान 74 गुर्जर मारे गए थे. 2018 के चुनाव में गुर्जर समाज के लोग बीजेपी से नाराज थे. कांग्रेस के सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष थे. गुर्जर समुदाय से आने वाले सचिन पायलट ने इस नाराजगी को कांग्रेस के प्रति हमदर्दी में बदला और अपनी पार्टी को जीत दिला दी. अब बीजेपी इसी नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें- ICU में तड़पकर हो गई केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के भाई की मौत, घंटों तक नहीं हुआ इलाज

अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी मौके पर चौका मारा है. राजस्थान सरकार ने भगवान देवनारायण की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना और कई अन्य प्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सीएम अशोक गहलोत से इसकी मांग की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
narendra modi rajasthan visit bhagwan devnarayan jayanti ashok gehlot declares public holiday
Short Title
गुर्जरों को साधने राजस्थान पहुंच रहे पीएम मोदी, अशोक गहलोत ने खेल दिया 'मास्टर स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra Modi Rajasthan Visit
Caption

Narendra Modi Rajasthan Visit

Date updated
Date published
Home Title

गुर्जरों को साधने राजस्थान पहुंच रहे पीएम मोदी, अशोक गहलोत ने खेल दिया 'मास्टर स्ट्रोक'