डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने रविवार को कहा कि केसीआर का ‘रिमोट कंट्रोल’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है. कांग्रेस नेता ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को ‘भाजपा की बी-टीम’ बताते हुए इसका नया नामकरण ‘बीजेपी रिश्तेदार पार्टी’ किया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि KCR और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें (बीआरएस) भाजपा के सामने झुकने को मजबूर कर दिया है.
राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अन्य सभी विपक्षी दलों के नेताओं से कहा है कि कांग्रेस ऐसे किसी भी समूह में शामिल नहीं होगी, जहां बीआरएस होगी. बीआरएस बीजेपी रिश्तेदार समिति की तरह है. केसीआर (के. चंद्रशेखर राव) सोचते हैं कि वह राजा हैं और तेलंगाना उनकी रियासत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा संसद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन राव की पार्टी भाजपा की बी-टीम रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के पास तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का रिमोट कंट्रोल है.’
'कांग्रेस और भाजपा की बी-टीम के बीच लड़ाई'
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने हाल में कर्नाटक में भ्रष्ट और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा और हमने राज्य में गरीबों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और वंचितों के समर्थन से उन्हें हराया. ऐसा ही कुछ तेलंगाना में होने जा रहा है. एक तरफ राज्य के अमीर और शक्तिशाली लोग होंगे और दूसरी तरफ हमारे साथ गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक, किसान और छोटे दुकानदार होंगे. कर्नाटक में जो हुआ, वही तेलंगाना में भी दोहराया जाएगा.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले कहा गया था कि तेलंगाना में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति जो अब बीआरएस है), कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है. लेकिन भाजपा का तेलंगाना में कोई अस्तित्व ही नहीं है. उसके चारों टायर पंक्चर हो गए हैं. अब यह कांग्रेस और भाजपा की बी-टीम के बीच लड़ाई है.’
ये भी पढ़ें- शिवसेना की तरह क्या अब NCP में होगा दो फाड़, अजित या शरद पवार किसकी होगी पार्टी?
अगले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के हालिया प्रयासों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि अगर टीआरएस बैठक में शामिल होती है, तो कांग्रेस इसमें शामिल नहीं होगी, कांग्रेस टीआरएस के साथ मंच साझा नहीं कर सकती है. एक दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने हाल में बिहार के पटना में भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के लिए बैठक की और जल्द ही बेंगलुरु में फिर से बैठक करेंगे. बीआरएस और कुछ अन्य गैर-भाजपा दल इस समूह का हिस्सा नहीं हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ता ‘बब्बर शेर’
राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ और पार्टी की रीढ़ बताया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके समर्थन से हम बीआरएस को हरा सकते हैं जैसा हमने कर्नाटक में किया था. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमें यहां (तेलंगाना) से भारी समर्थन मिला और मैं इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यात्रा के दौरान हमने देश को एकजुट करने की बात की. एक तरफ हम देश को एकजुट करने की विचारधारा का पालन करते हैं और दूसरा पक्ष देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘पूरे देश ने यात्रा का समर्थन किया और हम इस देश में नफरत नहीं होने देंगे. खम्मम ने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया है क्योंकि वह हमारी विचारधारा में विश्वास करता है.’ (इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'KCR का 'रिमोट कंट्रोल' मोदी के पास', राहुल गांधी ने BRS को बताया 'बीजेपी की बी-टीम'