महाराष्ट्र में नागपुर हिंसा मामले में पुलिस ने माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (Minorities Democratic Party) के कार्याध्यक्ष हमीद इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. इंजीनियर पर भड़काऊ भाषण देने और हिंसा की साजिश रचने का आरोप है. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर दिए भड़काऊ भाषणों की वजह से अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने हेट स्पीच का भी केस दर्ज किया है. जांच टीम ने बताया कि साइबर सेल की जांच में ऐसे प्रमाण मिले और इसके आधार पर गिरफ्तारी की गई है. अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर मुजाहिदीन और गाजा में सहायता के नाम पर चंदा भी मांगा था. पुलिस अब पूछताछ के बाद हिंसा की साजिश की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
MDP ने ही रची थी हिंसा की साजिश
नागपुर हिंसा मामले में अब तक की जांच में सामने आया है कि माइनॉरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने सुनियोजित तरीके से शहर को जलाने की साजिश रची थी. इसके लिए सोशल मीडिया और नेटवर्किंग साइट्स के जरिए नफरत भरे संदेश प्रसारित किए गए. हमला कब और कैसे अंजाम देना है और पत्थरबाजी के लिए पत्थर-डंडे वगैरह का भी इंतजाम किया गया था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान से हमीद इंजीनियर के तार जुड़े हैं. पुलिस अब दोनों के सोशल मीडिया प्रोफाइल, कॉल डिटेल वगैरह भी खंगाल रही है. पार्टी के खातों और फंडिंग की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कुमार के बाद कौन? वो 5 नाम जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद हो सकते हैं 'सुशासन बाबू' के विकल्प
पुलिस और प्रशासन अलर्ट, आम लोगों से भी की अपील
नागपुर हिंसा के बाद शहर में अब हालात सामान्य होते जा रहे हैं. हालांकि, घटना की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस और प्रशासन ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. प्रशासन का जांच में सहयोग करने और किसी भी तरह के अफवाह से दूर रहने की भी अपील की गई है. इस घटना की वजह से राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी और एनसीपी ने जहां सख्त कार्रवाई की बात की है, तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसके लिए बीजेपी नेताओं की बयानबाजी को जिम्मेदार बताया है.
यह भी पढ़ें: UP: कौन है एनकाउंटर में मारा गया हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार? महिला का रेप के बाद हत्या कर लखनऊ में फैला दी थी सनसनी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नागपुर हिंसा में बड़ी कार्रवाई
नागपुर हिंसा मामले में MDP नेता हमीद इंजीनियर गिरफ्तार, शहर को जलाने के लिए रची थी पूरी साजिश