नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान (Faheem Khan) के घर पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया है. बताया जा रहा है कि घर फहीम की पत्नी के नाम पर है. अवैध निर्माण तोड़ने के लिए 21 मार्च को बीएमसी (BMC) ने नोटिस जारी किया था. अवैध निर्माण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में अब तक 112 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. फहीम खान को इस हिंसा का मुख्य आरोपी माना जा रहा है. पुलिस का आरोप है कि हिंसा की पूरी साजिश रचने के साथ ही उसे अंजाम देने के लिए लोगों को जोड़ने का काम भी फहीम ने ही किया था.
मास्टरमाइंड फहीम के घर पर चला बुलडोजर
नागपुर हिंसा के मास्टर माइंड फहीम खान के घर पर अवैध निर्माण वाले हिस्से पर बुलडोजर चलाया गया है. आरोपी का घर शहर के मोमिनपुरा इलाके में है. इसी इलाके में उसकी बुर्कों की दुकान भी है. बताया जा रहा है कि यह घर उसकी पत्नी के नाम पर घर रजिस्टर है. 86.48 वर्ग मीटर में घर बना है. बीएमसी की कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन के लोग भारी संख्या में मौजूद थे. किसी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग तैनात थे. बीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अवैध निर्माण तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया था. तय समयसीमा के पूरा होने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, ट्रेन लेट होने से यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
कौन है हिंसा का मास्टर माइंड फहीम खान?
महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के सिटी प्रेसिडेंट फहीम खान को अरेस्ट किया है. खान शहर में बुर्के की दुकान चलाता है और मुस्लिमों से जुड़े कई संगठनों का भी सदस्य है. एमडीपी के टिकट पर वह विधानसभा और लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है और दोनों चुनाव में उसे करारी हार मिली है. लोकसभा चुनाव में उसने नागपुर से ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ मोर्चा खोला था, लेकिन उसे सिर्फ 1073 वोट ही मिले थे.
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा के सेट पर शिवसैनिकों का हमला, डिप्टी सीएम शिंदे पर की टिप्पणी से मचा बवाल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

नागपुर हिंसा के आरोपी के घर चला बुलडोजर
नागपुर हिंसा में महाराष्ट्र पुलिस का बड़ा एक्शन, मास्टर माइंड फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर