महाराष्ट्र के नागपुर में ऑरंगजेब की कब्र के विवाद को लेकर 17 मार्च को हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान आगजनी और जमकर पत्थरबाजी हुई थी. जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए थे. तनावपूर्ण महौल को देखते हुए शहर 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. पुलिस ने अब इनमें से कुछ इलाकों से कर्फ्यू को हटा दिया है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्थिति पर कड़ी निगरानी रखेगी.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील और यशोधरानगर थाना क्षेत्रों से भी कर्फ्यू को हटा लिया गया है. जोन 5 में आने वाले यशोधरानगर में हिंसा के दौरान इरफान अंसारी की मौत हो गई थी. अंसारी 17 मार्च की रात इटारसी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने घर से निकला था. इसी दौरान हिंसा बढ़क गई और एक ग्रुप ने अंसारी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इरफान अंसारी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार (22 मार्च) को उसने दम तोड़ दिया.
औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर नहीं थम रहा विवाद
पुलिस के नोटिस के बावजूद औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है. रविवार को बालराजे आवारे ने खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र पर ताला लगाने का प्रयास किया गया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें समृद्धि राजमार्ग पर अजंता इंटरचेंज के पास रोक दिया और छत्रपति संभाजी नगर जिले से बाहर भेज दिया. बालराजे आवारे ने कहा कि हम कब्र पर ताला लगाए बगैर मानेंगे नहीं.
दंगाई करेंगे संपत्ति का भुगतान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नागपुर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी और अगर वे भुगतान नहीं करते, तो उनकी संपत्ति जब्त कर बेची जाएगी. पुलिस ने हिंसा में शामिल 104 लोगों पकड़ा है. इनमें से 92 गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि शेष नाबालिग हैं. दंगाइयों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर की गई है.
यह भी पढ़ें- 'दारा शिकोह को क्यों नहीं मानते आइकॉन?', औरंगजेब विवाद पर बोले RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले
सीएम फडणवीस ने बयाया था कि हिंसा औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र जलाने के बाद फैली. इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई गईं कि एक चादर जलाई गई थी, जिस पर कुरान की आयतें लिखी थीं, लेकिन यह पूरी तरह झूठ था. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Nagpur Violence
Nagpur Violence: हिंसा के बाद नागपुर में अब कैसे हैं हालात? जानें किन इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू