नागपुर पर हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हमला करने वालों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है. फडणवीस ने विधासभा में दो टूक कहा कि जिन्होंने पुलिस पर हमला किया उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. कब्र में से भी खोदकर बाहर निकालेंगे. सीएम ने कहा कि 17 मार्च को नागपुर के महाल इलाके में कोई भी धार्मिक चादर नहीं जलाई गई जिसको लेकर अफवाह उड़ाई गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर में 1992 के बाद से कभी दंगे नहीं हुए और ये हालिया घटनाएं जानबूझकर भड़काई गईं. जिन लोगों का इस हिंसा में हाथ है, उन्हें कब्र से भी खोदकर हम बाहर निकालेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर अफवाह फैलाने की कोशिश की कि धार्मिक चादर को जलाया गया, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. कोई ऐसी चादर नहीं जलाई गई, जिस पर आयत लिखी थी.'
'पुलिस कमिश्नर के बयान में कोई अंतर नहीं'
फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में उनके और पुलिस कमिश्नर के बयान में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा, 'पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम अभी जांच कर रहे हैं और अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. इसलिए मेरे और सीपी के बयान में कोई अंतर नहीं है. जिसने हमला किया है उन्हें हम कब्र में से भी खोदकर बाहर निकालेंगे. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कई चुनौतियां हैं, और हम उनका सामना करने में सक्षम होंगे.'
सीएम फडणवीस ने आगे कहा, 'नागपुर शांत है और यह हमेशा शांत रहता है। अन्य मामलों में तो माफी मिल जाएगी, लेकिन पुलिस पर हमले के लिए कोई माफी नहीं होगी. बता दें कि नागपुर में सोमवार को हिंसा भड़क गई थी, इसमें कई पुलिस अधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. हिंसा के बाद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CM Devendra Fadnavis
'हमलावरों को नहीं बख्शा जाएगा, कब्र से भी बाहर निकालेंगे…' नागपुर हिंसा पर विधानसभा में बोले CM फडणवीस