Nagpur Murder: इस समय लखनऊ में अरशद वाले मामले की खबरें हर न्यूजपेपर की हेडलाइन बनी हुई है कि नागपुर में इसी से मिलता जुलता एक केस सामने आया है. इस मामले में एक हत्यारे बेटे ने पहले अपनी मां की हत्या की फिर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. इनता ही नहीं बेटे ने अपने पिता के नाम पर एक सुसाइड नोट की तैयार किया. घटना नागपुर के न्यू खसाला इलाके की है.
ये थी वजह
यहां पर एक ढकोले परिवार में बेटा उत्कर्ष, पिता लीलाधर, मां अरुणा और एक बेटी रहती थी. बताया जा रहा है कि उत्कर्ष ने इस बात से खफा था कि तीन बार फिजिक्स की परीक्षा में फेल होने के बाद उसे ITI करने के लिए कह दिया गया था. 26 दिसंबर बुधवार को वारदात का पता तब चला जब पड़ोसियों को शव गलने की बदबू आना शुरू हो गई.
पहले मां को जान से मारा
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपि एक रिपोर्ट के अनुसार 25 दिसंबर को उत्कर्ष के पिता ने थप्पड़ मारते हुए कहा कि अब तुम इंजीनियरिंग छोड़कर गांव जाओं और ITI के साथ-साथ खेती करो. उधर मां अरूणा भी लगातार उत्कर्ष से इंजीनियरिंग छोड़ने के लिए कह रही थी. 26 दिंसबर को पिता किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए हुए थे तभी बेटे ने मां की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ
पिता करते रहे बेटे की मिन्नतें
2 घंटे बाद पिता घर लौटे तो उत्कर्ष ने उनपर भी बाथरूम में जाने के दौरान हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि पिता बेटे उत्कर्ष को मनाते रहे उससे शांत होने के लिए मिन्नतें करते रहे लेकिन बेटे चाकू गोदकर उतकी हत्या कर दी और सुसाइड नोट दिवार पर चिपका दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Nagpur Murder: कलयुगी बेटे ने मां-बाप को सुलाया मौत की नींद, वजह जानकर कर पकड़ लेंगे माथा