यूपी की हरदोई से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पर घटी घटना हिंदी फिल्मों की तरह ही है. आपने हिंदी सिनेमा में नागिन की बदले की कहानियां जरूर सुनी होगी. इस तरह की कई फिल्में भी बन चुकी है. हरदोई में एक ऐसी सच्ची घटना सामने आई है. यहां पर एक युवक ने नाग-नागिन के जोड़े पर डंडे से हमला कर दिया था.
चार बार डसी चुकी है नागिन
इस हमले में युवक ने नाग को मार दिया वहीं नागिन बचकर भाग निकली. इसके बाद से नागिन कई बार युवक को डस चुकी है. बताया जा रहा है कि अब तक वो युवक को चार बार डस चुकी है. इस घटना के बाद से युवक का पूरा परिवार सदमे में है. यहां तक की नागिन युवक को उसके रिश्तेदारों के घर पर भी डस चुकी है.
झाड़ियों में छिप गई थी नागिन
मामला सवायजपुर कोतवाली के देवपुर गांव का है. यहां के निवासी आनंद लाल के 18 वर्षीय बेटे चंद्रशेखर को एक नागिन ने 4 बार डसा. बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले उसने खेत मे एक नाग-नागिन के जोड़े पर डंडा चला दिया था, जिसमें नाग की मौत हो गई थी और नागिन झाड़ियों में छिप गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कातिल की फोटो को नागिन ने किया आंखों में सेव, अब तक 4 बार डंसा, दहशत में युवक