डीएनए हिंदी: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 27 फरवरी को मतदान के चलते तेमजेन इम्ना अलॉन्ग काफी भागदौड़ कर रहे हैं. वे आए दिन कुछन कुछ रोचक चीजे डालते रहते हैं. अब उन्होंने अपनी एक तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है जिसमें वे लजीज खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. तेमजेन की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसकी वजह तस्वीर का कैप्शन माना जा रहा है.
दरअसल, नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री ने तेमजेन ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अच्छा है, चुनाव के बहाने ही सही..." तेमजेन इस दौरान अलॉन्ग स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी का भगवा पटका पहन रखा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के बीच यह लंच ब्रेक लिया है.
Acha hai, Election ke bahane hi sahi... pic.twitter.com/I2WGgSHuuO
— Temjen Imna Along (@AlongImna) February 23, 2023
गौरतलब है कि हिंदी में दिए अपने राष्ट्रभक्ति वाले भाषणों के चलते तेमजेन अचानक वायरल हो गए थे. वह पूर्वोत्तर के सबसे चर्चित नेताओं में शामिल हो गए थे. तेमजेन फिलहाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक तेमजेन के फैन हो चुके हैं. एक चुनावी रैली के दौरान ही पीएम मोदी ने कहा कि तेमजेन के वीडियो पूरे देश में देखे जाते हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद भी तेमजेन कै फैन है.
पीएम मोदी ने कहा है कि तेमजेन डिजिटल मीडिया के जरिए नागालैंड और पूर्वोत्तेर का पूरे देश में बेहतरीन प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होने कहा कि वे भी सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज देखते रहते हैं.
Gratitude to the people of Nagaland for their support. We are proud of the state's contribution to our nation. @BJP4Nagaland https://t.co/eTL6lqIYKN
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2023
बता दें कि नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है. इसके चलते बीजेपी यहां इस बार अपनी पूरी ताकत से लड़ रही है. तेमजेन इन चुनावों में लोकल लेवल पर पार्टी के लिए गेम चेंजर भी साबित हो सकते हैं. इसके चलते ही बीजेपी के पदाधिकारी से लेकर दिग्गज नेता तक उन्हें राज्य में बढ़ावा दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चुनाव प्रचार के बहाने लजीज खाने का लुत्फ उठा रहे तेमजेन इम्ना अलॉन्ग, PM Modi भी हो गए फैन