डीएनए हिंदी: नागालैंड (Nagaland) के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इम्ना (Temjen Imna) का पूर्वोत्तर के लोगों पर दिया गया एक बयान वायरल हो गया है. पूर्वोत्तर के लोगों पर अक्सर दिए जाने वाले स्टीरियोटाइप को खारिज करते हुए तेमजेन ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी हैं लेकिन उनका विजन तेज होता है.

तेमजेन इम्ना ने कहा, 'यह सच है कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी होती हैं लेकिन उनकी दृष्टि तेज होती है. छोटी आंखें होने के कई फायदे हैं. आंखें छोटी होने से आंखों के अंदर ज्यादा गंदगी नहीं होती है और जब कोई लंबा कार्यक्रम चल रहा होता है तो हम आसानी से सो सकते हैं.'

देखें वीडियो-


Kerala: आधी रात हुआ डिस्काउंट का अनाउंसमेंट, मॉल में लगी भीड़ देख 'कुंभ का मेला' भूल जाएंगे आप!

फुलफॉर्म में हैं तेमजेन 

 

पूर्वोत्तर के लोगों को अक्सर नस्लवादी कमेंट झेलना पड़ता है. तेमजेन इम्ना ने सभी स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए छोटी आंखों की तारीफ में कई कसीदे पढ़ दिए. सोशल मीडिया पर तेमजेन इम्ना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे भाई तेमजेन फुल फॉर्म में हैं.' 

World Cup में एक गोल मारते ही तय हो गई इस खिलाड़ी की शादी, बीच स्टेडियम घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज  

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

हिमंत बिस्वा सरमा ने उनके इस जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की आवाज को लोगों तक पहचाने के लिए शुक्रिया. तेमजेन ने एक पत्रकार को भी शुक्रिया कहा जिसने लोगों तक वीडियो क्लिप शेयर किया. बीजेपी नेता और मंत्री की तारीफ में लोग तालियां बजा रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nagaland minister Temjen Imna counting advantages of having small eyes is viral
Short Title
नागालैंड के इस मंत्री ने गिनवाए छोटी आंख के फायदे, वीडियो देखकर हंस पड़ेंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना.
Caption

नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना.

Date updated
Date published
Home Title

नागालैंड के इस मंत्री ने गिनवाए छोटी आंख के फायदे, वजह जानकर हो जाएंगे लोटपोट, देखें वीडियो