म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है. चीन के युआन प्रांत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र म्यांमार ही था. इस प्राकृतिक आपदा के समय भारत ने दोनों देशों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संकट के इस दौर में भूकंप प्रभावित म्यांमार और थाईलैंड को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. अधिकारियों से भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई है और देश में इमर्जेंसी स्थिति का अलर्ट जारी किया गया है. मेट्रो और रेल सेवाओं पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

PM Modi ने दिया मदद का भरोसा 

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप की वजह से भारी तबाही मच गई है. कई इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गई हैं और 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'मैं सबकी सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं. इस मुश्किल घड़ी में भारत आपदा प्रभावित लोगों के साथ है.' साथ ही, विदेश मंत्रालय (MEA) से म्यांमार और थाईलैंड सरकारों से संपर्क में रहने के लिए कहा गया है. थाईलैंड और म्यांमार की सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है. अस्पतालों और आपदा राहत प्रबंधन टीम के लिए इमर्जेंसी अलर्ट जारी किया गया है. 


यह भी पढ़ें: सड़क पर नमाज पढ़ना पडे़गा भारी, कैंसिल हो सकता है पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस, हरियाणा में ईद की छुट्टी रद्द


बिम्सटेक समिट पर छाए संकट के बादल 

भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार के साउदर्न कोस्ट के सागाइंग के पास था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है. भूकंप की वजह से फूलों से पानी गिरने लगा था. बैंकॉक में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भी भरभराकर गिर गई है. अगले सप्ताह थाईलैंड में बिम्सटेक का आयोजन होने वाला है. भूकंप से मची तबाही के बाद आयोजन को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. फिलहाल भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू का काम चल रहा है. 


यह भी पढ़ें: Bangkok Earthquake: थाईलैंड में 7.7 तीव्रता के भूकंप का तांडव, भरभराकर गिरी बहुमंजिला इमारत, Video में कैद हुआ खौफनाक मंजर


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Myanmar Earthquake massive devastation in Myanmar Thailand PM Modi assured assistance for both country 
Short Title
Myanmar Earthquake: म्यांमार-थाईलैंड में भारी तबाही के बीच मदद के लिए भारत आया आ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi On myanmar earthquake
Caption

म्यांमार में भारी तबाही, PM Modi ने दिया मदद का भरोसा 

Date updated
Date published
Home Title

म्यांमार-थाईलैंड में भारी तबाही के बीच मदद के लिए भारत आया आगे, PM Modi ने दिया सहायता का भरोसा 
 

Word Count
443
Author Type
Author