डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने मेरठ के एसएसपी के पास शिकायत की है उसकी पत्नी का अफेयर मेरठ की जिला अदालत के एक जज से चल रहा है. व्यक्ति ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसकी पत्नी जज से ही रात भर वीडियो कॉल पर बात करती है. इस मामले पर अडिशनल सिटी मैजिस्ट्रेट ने कहा है कि सारे आरोप झूठे हैं. जज ने यह भी कहा कि पति-पत्नी का विवाद चल रहा है और शिकायत करने वाला व्यक्ति खुद अपनी पत्नी को छोड़ना चाहता है इसीलिए बहाना बना रहा है.
शिकायकर्ता संजीव ने कहा है कि जब उसे अपनी पत्नी की इस हरकतों के बारे में पता चला और उसने विरोध किया तो उसकी पत्नी उसे ही धमकी देने लगी. संजीव भारतीय खाद्य निगम में प्रबंधक के पद पर तैनात हैं. संजीव ने कहा है कि उनकी पोस्टिंग मुरादाबाद में है. उन्होंने अपनी शिकायत में मांग की है कि एसीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए. हालांकि, एसीएम ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 'आधे दिन पढ़ाई, आधे दिन मौज-मस्ती' कोटा में ऐसे थमेगी छात्रों की आत्महत्या?
रोकने पर मिली अंजाम भुगतने की धमकी
संजीव के मुताबिक, उनकी शादी 2006 में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी और इनके दो बेटे भी हैं. हालांकि, संजीव ने यह भी कहा है कि उसकी पत्नी उसकी मां से मारपीट करती है. एक दिन संजीव ने अपनी पत्नी को किसी से बात करते पकड़ लिया. इस पर संजीव की पत्नी ने उल्टा उन्हें ही धमकाया कि अगर एसीएम से मिलने से रोका तो बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- 'हफ्ते में 2 दिन देसी घी में चिकन, एक दिन मटन', जेल में इमरान के राजाओं वाले ठाठ
इन आरोपों पर एसीएम का कहना है कि यह विवाद पति-पत्नी का आपसी विवाद है. उन्होंने यह भी कहा कि महिला एक-दो बार मेरे ऑफिस में जरूर में आई थी लेकिन उसके बाद कभी कोई बातचीत नहीं हुई है. वहीं, जिस महिला पर आरोप लगाए गए हैं उसका कहना है कि संजीव उसके साथ मारपीट करता है और घर से बाहर निकालना चाहता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SSP के यहां की शिकायत, 'जज साहब से है मेरी पत्नी का अफेयर, रात भर करती है वीडियो कॉल'