बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मुजफ्फरपुर में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने सूचना मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की और डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक कीमत की विदेशी सिगरेट जब्त की है. तस्कर सिगरेट की खेप को बांस के नीचे छुपाकर रखा था. तस्कर सिगरेट को म्यांमार से गुवाहाटी के रास्ते दिल्ली ले जा रहे थे.
सिगरेट की खेप जब्त
पुलिस को पहले ही सूचना मिली थी की नए साल के मौके पर राजधानी दिल्ली में और उसके आसपास के इलाकों में म्यांमार से सिगरेट की खेप पहुंचाई जाएगी. इसके बाद पुलिस ने सक्रिय होकर जांच शुरू की और गायघाट थाना क्षेत्र के पास एक कंटेनर को रोका. टीम ने घेराबंदी करते हुए कंटेनर को रोका और जांच शुरू कर दी. कंटेनर की तलाशी के दौरान बांस के बीच ईस्ट एशिया की म्यांमार में बनी हुई सिगरेट पाई गई. टीम ने कर्रवाई करते हुए विदेशी सिगरेट को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-MP में सिटी की सड़कों पर वॉक करता दिखा चीता, Kuno से हुआ था फरार, देखें Video
पुलिस ने मौके पर ही कंटेनर चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, दोनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar News: 1.5 करोड़ की विदेशी सिगरेट के साथ पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, बांस में छुपाकर दिल्ली ले जाने की थी प्लानिंग