डीएनए हिंदीः यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में नगर निगम चुनाव से कुछ ही घंटे पहले डिप्टी मेयर उम्मीदवार नीरज कुमार (Neeraj Kumar) अचानक गायब हो गए. परिवार को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. देर रात परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने रातभर उनकी तलाश में अभियान चलाया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. रात 11 बजे डीएसपी राघव दयाल ने पुलिस टीम के साथ देवी मंदिर के पीछे स्थित उनके आवास पर पहुंचकर जांच की.
शाम से नहीं मिली जानकारी
पुलिस के मुताबिक नीरज कुमार की पत्नी प्रेमलता ने बताया कि नीरज कुमार मोबाइल डिस्चार्ज था. मोबाइल चार्ज में लगा कर शाम 5 बजे वे मदन चौरसिया से मिलकर आने की बात कहकर घर से अकेले निकले थे. जानकारी के मुताबिक मदन चौरसिया के यहां जाकर उनसे मिले भी. हालांकि उनके मिलने के बाद जब निकले तो इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
नीरज कुमार के इस तरह अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया है. बेटी प्रियांशी ने बताया कि पिता के इस तरह अचानक गायब होने से परिवार के सदस्य घबरा गए हैं. बता दें कि इसके पहले वार्ड 31 की पार्षद प्रत्याशी रूपम कुमार के पति जीवेश कुमार ट्रेसलेस हो गए थे. हालांकि तीन दिन बाद वह हाजीपुर में बरामद हुए. पत्नी नेकिसी सेकोई दुश्मनी या विवाद की बात नहीं बताई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
मतदान से ठीक पहले डिप्टी मेयर प्रत्याशी नीरज कुमार हुए 'गायब', रातभर पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन