डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक छूक लगाकर होटल में रोटी बनाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हिंदू रक्षा दल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति होटल का कर्मचारी है. उसके ऊपर थाना टीला मोड़ क्षेत्र में धारा 269, 270 और 3 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया.
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मामला मोहन नगर-वजीराबाद मार्ग पर स्थित पसौंडा गांव के एक होटल का है. यहां पर थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में बिहार के किशनगंज निवासी नसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले हिंदू रक्षा दल के लोग हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना है कि इसकी जानकारी मालिक को भी होगी. उस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
Uttar Pradesh | A video was going viral on social media from the area under Tila More police station, in which a man was making rotis by applying spit. Accused Taseeruddin has been arrested in the case & further legal action is being taken: Poonam Mishra, ACP, Sahibabad (19.01) pic.twitter.com/cHi5jtOrwi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2023
होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग
इस मामले में हिंदू रक्षा दल की ओर से होटल के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है. बता दें, पहले भी यूपी के मेरठ, लखनऊ से एक तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं. मेरठ में मई 2022 में शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूकने का मामला सामने आया था. उसका भी वीडियो वायरल हुआ था. उस मामले में हापुड़ के रहने वाले फिरोज को पुलिस ने गिफ्तार किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
थूक लगाकर नसीरुद्दीन बना रहा था तंदूरी रोटी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार