डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक छूक लगाकर होटल में रोटी बनाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हिंदू रक्षा दल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया व्यक्ति होटल का कर्मचारी है. उसके ऊपर थाना टीला मोड़ क्षेत्र में धारा 269, 270 और 3 महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. 

सहायक पुलिस आयुक्त ने  बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. मामला मोहन नगर-वजीराबाद मार्ग पर स्थित पसौंडा गांव के एक होटल का है. यहां पर थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में बिहार के किशनगंज निवासी नसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले हिंदू रक्षा दल के लोग हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी का कहना है कि इसकी जानकारी मालिक को भी होगी. उस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए. 

होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग
इस मामले में हिंदू रक्षा दल की ओर से होटल के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है. बता दें, पहले भी यूपी के मेरठ, लखनऊ से एक तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं. मेरठ में मई 2022 में शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूकने का मामला सामने आया था. उसका भी वीडियो वायरल हुआ था. उस मामले में हापुड़ के रहने वाले फिरोज को पुलिस ने गिफ्तार किया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
muslim man arrested for making tandoori roti with spit in ghaziabad video went viral
Short Title
थूक लगाकर नसीरुद्दीन बना रहा था तंदूरी रोटी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी बनाने की वीडियो वायरल हुआ था
Date updated
Date published
Home Title

थूक लगाकर नसीरुद्दीन बना रहा था तंदूरी रोटी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार