संबंधों में तकरार और फिर हत्या! ऐसे मामले लगातार बढ़ने लगे हैं. रिश्तों के टूटने की दो बड़ी वजहें होने लगी हैं. एक एक्ट्रा अफेयर दूसरा शक्कीपना. देश के अलग-अलग शहरों में हो रही ऐसी हत्याओं ने देश की जनता को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया. आखिर ये सिलसिला कहां जकर थमेगा? ये एक बड़ा प्रश्न बनकर खड़ा हुआ है. कुछ ही दिनों पहले मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपुत की हत्या कर दी. ऐसे ही  मुजफ्फरनगर की पिंकी ने अपने आशिक के लिए अपने पति अनुज को जहर पिलाकर मार दिया. रिश्तों में मर्डर का ऐसा ही ममाला बेंगलुरू में देखने को मिला. वहां के हुलीमावु  क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसकी बॉडी को सूटकेस में भर दिया.

क्या है मुजफ्फरनगर वाला मामला? 
यूपी के मुजफ्फरनगर की पिंकी और अनुज की शादी दो साल पहले हुई थी. शादी के कुछ ही समय बाद अनुज को समझ में आ गया था कि पिंकी किसी और से प्यार करती है. वो उसके बिना नहीं रह सकती है. वो पूरे टाइम अपने प्रेमी के साथ ही चैट करती रहती थी. रात को छत पर जाकर व्हाट्सअप कॉलिंग करती है. कई बार समझाने के बाद भी वो नहीं समझी. अनुज को भी ये नहीं पता थी कि अपने प्यार को पाने के लिए उसकी पत्नी उसकी जान तक ले लेगी. पिंकी ने स्वयं और अपने प्रेमी के बीच से अपने पति को हटाने के लिए कत्ल को अंजाम दे दिया. पिंकी ने जहर देकर अपने पति अनुज को मार दिया.

क्या है बेंगलुरु की घटना?
संबंधों में होने वाली हत्याओं का एक खौफनाक मामला बेंगलुरू से भी आया है. वहां के हुलीमावु क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति अपनी पत्नी से इस कदर परेशान था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसे उसकी लाश को टुकरे करके सूटकेश में भर दिया. पत्नी की हत्या करने वाले व्यक्ति का नाम राकेश है. वहीं उसकी पत्नि का नाम गौरी है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
muskaan pinky and rakesh sensational incidents of murder of relationships how will all this stop crime news
Short Title
Crime News: पहले मुस्कान, फिर पिंकी और अब राकेश.. टूटते रिश्तों का खौफनाक अंत, आ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Crime News: पहले मुस्कान, फिर पिंकी और अब राकेश.. टूटते रिश्तों का खौफनाक अंत, आखिर कैसे रुकेंगी ये हत्याएं?

Word Count
352
Author Type
Author