मुंबई के ठाणे से सड़क दुर्घटना की एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने 21 साल के लड़के को रौंद दिया. घटना में युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दर्शन हेगडे के नाम से हुई है. जानकारी के अनुसार, दर्शन देर रात कुछ खाने का सामान लेकर घर लौट रहा था तभी नासिक हाइवे की तरफ जाने वाली कार ने युवक को कुचल दिया.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस घटना में युवक की मौत हो गई है. हादसे के बाद से कार चालक फरारा है, पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बाताया कि घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस फुटेज की मदद से छानबीन में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-कुर्सियां फेंकी, मंच तोड़ा... महाराष्ट्र के अकोला में योगेंद्र यादव के साथ धक्का-मुक्की, VIDEO
पुलिस ने दर्ज किया केस
ठाणे के हिट एंड रन मामले में नौपाड़ा थाना पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी. आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (2), 281 और 125 (बी) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra News: ठाणे में बेकाबू कार ने 21 साल के युवक को कुचला, हुई मौत, आरोपी फरार