Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने मुलुंड थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में एक चोरी के मामले में ऐसे चोर को दबोचा है जो चोरी करने मुबई फ्लाइट से आता था. ये चोर हवाई जहाज के माध्यम से मुंबई से वाराणसी की ओर जाता था. ये चोर 13 मार्च मुंबई पहुंचा था. उसके बाद महज 15 दिनों के अंदर ही 5 बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. आरोपी को राजेश राजभर को तौर पर चिन्हित किया गया है. राजेश कलवा क्षेत्र में गुप्त तरीके से छुपा हुआ था. पुलिस ने राजेश को हिरासत में ले लिया है. उसे 7 अप्रैल तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है.
पुलिस की गिरफ्त में कैसे आया चोर?
दरअसल 17 मार्च को मुलुंड के मैराथन एमिनेंस इमारत में चोरी की एक घटना हुई थी. घर का मालिक किसी काम से बाहर गया हुआ था. राजेश ने सोचा कि ये बाहतर मौका है उनके घर पर चोरी करने का, वो घर के लॉक पर हमला करके उसे ब्रेक कर दिया. करीब 7 लाख रुपये की कीमत के गहने लेकर रफू-चक्कर हो गया. कंपलेन हासिल होते ही पुलिस की टीम एक्शन में आई. साथ ही एफआईआर रजिस्टर कर दिया. साथ ही आगे की तफ्तीश स्टार्ट कर दी गई.
सीसीटीवी फुटेज से की पहचान
पुलिस की ओर से जांच के दौरान उन्हें सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे. इसके बुनियाद पर पुलिस ने इस चोर के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करनी शुरू कर दी. पुलिस ने पाया कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा व्यक्ति जैसा ही व्यक्ति वाराणसी से मुंबई आया था. आरोपी मुंबई के कालवा में रह रहा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Crime News: फ्लाइट से मुंबई जाकर चोरी करता था ये बनारसी चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा माजरा