Digital arrest fraud: मुंबई में डिजिटल अरेस्ट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 86 साल की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 20 करोड़ से ऊपर की रकम ठग ली गई. महिला को कॉल आया था कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद महिला जालसाजों के जाल में फंस गई और इतनी रकम ठग बैठी.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोखाधड़ी करने वालों ने महिला को पुलिस अधिकारी बनकर कॉल किया था. ठग महिला को यह समझाने में सफल रहा है कि उसका आधार कार्ड अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और महिला को कई बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा ताकि केस में सेटलमेंट किया जा सके. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल 26 दिसंबर और 3 मार्च के बीच स्कैमर्स महिला से 20.25 करोड़ रुपये ठगने में कामयाब रहे.
एक कॉल जिसने ठगे 20.25 करोड़ रुपये
शुरुआती कॉल ने पूरा घोटाला सेट किया. धोखाधड़ी करने वालों ने कॉल करके पीड़ित महिला को बताया कि उसका आधार कार्ड और अन्य निजी जानकारियों का इस्तेमाल एक नया बैंक खाता खोलने के लिए इस्तेमाल किया गया है. खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले कॉलर ने कहा कि संबंधित खाते का इस्तेमाल कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई अवैध गतिविधियों से संबंधित धन हस्तांतरण शुरू करने के लिए किया जा रहा है.
जब स्कैमर्स को ये समझ आ गया कि महिला उनके झांसे में आ गई है तब उन्होंने अगला कदम उठाया. कॉलर ने कहा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस केस में महिला और और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मुसीबत से बचने के लिए महिला को कई बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया.
यह भी पढ़ें - 20 हजार दो, वरना वीडियो कर दूंगा वायरल... डिजिटल अरेस्ट से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम
इस पूरे प्रोसेस में स्कैमर्स ने महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' में रहने को कहा. महिला को निर्देश दिए गए कि वह इस जानकारी को किसी को न बताए. रिपोर्ट के मुताबिक, जब महिला को यह समझ आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है तब उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कथित तौर पर ट्रांसफर को ट्रैक किया है और घोटालेबाजों को हिरासत में लिया है. अब मामले में आगे की जांच जारी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mumbai News: 'आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल बोल ठगे 20.25 करोड़ रुपये, डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुई महिला