महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में आत्महत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां वसई इलाके में 27 साल के युवक श्रेय अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के लिए दरवाजे पर नोट भी चिपकाया था, ताकि कोई दुर्घटना न घटे. युवक ने कॉर्बन मोनो ऑक्साइड गैस सिलेंडर खोलकर अपनी जान दे दी. मृत युवक ने कमरे में नोट चिपकाया था कि लाइट मत ऑन करना, यहां कॉर्बन मोनो ऑक्साइड गैस भरा है. पुलिस ने मृतक के बहन की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है. घटना स्पेनिश विला के क्लस्टर-9 बंगले की है. पुलिस का कहना है कि मृतक किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और इससे परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. 

दरवाजे पर चिपकाया था नोट 

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि अब तक की जानकारी के मुताबिक, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का इस्तेमाल कर आत्महत्या की गई है. पुलिस के पास मृतक के बहन ने भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम घटना वाली जगह पर पहुंची. यहां मृतक ने नोटिस चिपकाया था कि लाइट मत जलाना, कमरे में जहरीली कॉर्बन मोनो ऑक्साइड गैस है. पुलिस टीम ने बताया कि जहरीली गैस का सिलेंडर कमरे से मिला है और मृतक ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.


यह भी पढ़ें: दुनिया बदलने वाली AI के दौर में कंपनियां खुद को कैसे तैयार कर सकती हैं?


पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. जांच टीम ने बताया कि मृतक ने यह सिलेंडर कहां से खरीदा या लिया है, हम इसकी भी जांच कर रहे हैं. परिवार ने पूछताछ में बताया कि श्रेय क एक गंभीर बीमारी थी जिसकी वजह से वह काफी समय से तनाव में था. 


यह भी पढ़ें: UP: कौन है एनकाउंटर में मारा गया हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार? महिला का रेप के बाद हत्या कर लखनऊ में फैला दी थी सनसनी


नोट: (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में खुदकुशी का ख्याल आता है या गंभीर तनाव से जूझ रहे हैं, तो इसे हल्के में न लें.यह मेडिकल इमर्जेंसी है. भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. यहां आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
mumbai man leaves warning note for police please dont switch on lights after that committed suicide
Short Title
Mumbai News: पुलिस के लिए नोटिस चिपकाकर शख्स ने मौत को लगाया गले, पूरी कहानी जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

पुलिस के लिए नोटिस चिपकाकर शख्स ने मौत को लगाया गले, पूरी कहानी जान मन पसीज जाएगा 
 

Word Count
391
Author Type
Author