Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कुर्ला एसटी बस डिपो परिसर के पास एक निर्माणाधीन गड्ढे में गिरने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना कल शाम करीब 4.15 बजे हुई. नेहरू नगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है.
लापरवाही का मामला दर्ज
नेहरू नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बच्चे की पहचान उज्जवल सिंह के रूप में हुई है. वह पास के मिलन नगर झुग्गी में रहता था. इस घटना से परिजनों में गुस्सा भरा हुआ है. गुस्साए परिजन महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के प्रबंधन और बस डिपो के बाहर गड्ढा खोदने वाले ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. मुंबई पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें - Building collapses in Mumbai Kurla: मुंबई के कुर्ला में 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 की मौत, 7 लोगों को किया गया रेस्क्यू
खेलते-खेलते बच्चा गिर गया
मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चा खेलते-खेलते निर्माणाधीन गड्ढे के पास पहुंच गया और खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गया. जब तक बाकी बच्चे उसे ढूंढ़ते तब तक बच्चे की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. मासूम का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mumbai Kurla News: निर्माणाधीन गड्ढे में गिरने से 7 साल के मासूम की मौत, लापरवाही का मामला दर्ज