स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) राजनेताओं पर की अपनी टिप्पणियों की वजह से एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार मुंबई (Mumbai) में उनके सेट पर शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की है. कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर शो के दौरान टिप्पणी की थी जिसके बाद यह बवाल हुआ है. पुलिस के मुताबिक, मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की गई है. इसी होटल में कॉमेडियन का शो हुआ था. उन्होंने दिल तो पागल है फिल्म के एक गाने की पैरोडी के जरिए शिंदे पर तंज किया था. उनका वीडिय शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को दी चेतावनी
कॉमेडियन कुणाल कामरा का वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, 'हम कुणाल कामरा को बताना चाहते हैं कि शिवसेना प्रमुख के बारे में ऐसी टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जा सकती. हमारे शिवसैनिक पूरे देश में उसका पीछा करेंगे. उसका भारत में रहना मुश्किल कर देंगे. उसे भारत छोड़कर भागना होगा.' महस्के ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत की भी वीडियो शेयर करने के लिए आलोचना की है और उन्होंने दावा किया कि उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर कामरा ने यह शो किया है. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने भी स्टैंडअप कॉमेडियन की आलोचना करते हुए कहा कि वह कामरा के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Encounter: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हीरानगर इलाके में छिपे 4-5 दहशतगर्द
संजय राउत ने शेयर किया था कामरा का वीडियो
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कुणाल कामरा का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने शिंदे गुट के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि कामरा मशहूर कलाकार और कॉमेडियन हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक शो किया है. शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर कॉमेडियन ने यह शो किया है. उनकी पार्टी में अब कोई नेता बचा नहीं है और इसलिए वह पैसे देकर लोगों की आलोचना करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड : सौरभ का हत्या से 2 घंटे पहले का वीडियो आया सामने, साथ में दिखा एक और शख्स, यूजर्स पूछ रहे ये कौन?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

शिंदे पर टिप्पणी के बाद कुणाल कामरा के सेट पर बवाल
कॉमेडियन कुणाल कामरा के सेट पर शिवसैनिकों का हमला, डिप्टी सीएम शिंदे पर की टिप्पणी से मचा बवाल