मुंबई (Mumabi) में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. देश का ये बिजनेस कैपिटल मानसून के प्रकोप से दो-चार हो रहा है. ऐसे में लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में तेज बारिश बदस्तूर जारी है. पूरे मुंबई में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इस वजह से सड़कों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है. रेलवे ट्रैक की बात करें तो कई इलकों में ट्रैप डूब चुके हैं. इसको लेकर ट्रेनों के रूट्स भी बदले गए हैं. जलजमाव को लेकर स्थित ऐसी हो गई है कि फ्लाइट्स को लैंडिंग करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं IMD की तरफ से कहा गया है कि तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगे, साथ में मेघ भी गरजेंगे.
#WATCH | Maharashtra: Water accumulated at railway track, following heavy rainfall in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 8, 2024
(Visuals from Dadar Area) pic.twitter.com/lXH4qeHh5p
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, ऋषिकेष में घाटों से दूर रहने के लिए अलर्ट जारी
स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान
मुंबई के कई रेलवे लइनें और सड़कें तो भारी बारिश की वजह से तो डूब ही गई हैं, वहीं एयरपोर्ट पर भी जल जलाव की स्थिति पैदा हो गई है. कई सड़कों पर पानी की बहाव काफी तेज है. जलजमाव की वजह से गाड़िया सड़कों पर रेंगते हुए दिख रही हैं. कई मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम के हालात बने हुए हैं. स्टूडेंट्स को परेशानियों को देखते हुए मुंबई स्थित BMC, गवर्नमेंट और प्राइवेट विद्यालयों और कॉलेजों की तरफ से छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mumbai में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई इलाके डूबे, ट्रेनों के रूट भी ....