मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में 4 महीने की बच्ची को लावारिस छोड़ने का मामला सामने आया है. बच्ची के जन्म से पहले एक महिला ने गोद लेने की इच्छा जताई थी. बताया जा रहा है कि महिला को जन्म देने वाली मां ने जो आधार कार्ड दिया था, उस पर एक मुस्लिम महिला का नाम था. जन्म देने वाली मां निजी कारणों से गर्भपात कराना चाहती थी. इसी दौरान एक मुस्लिम महिला से उसका संपर्क हुआ और उसने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी. जन्म के बाद जब बच्ची के एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) होने का पता चला, तो महिला ने गोद लेने से इनकार कर दिया. जन्म देने वाली मां ने भी मासूम को केईएम अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़ दिया है.
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने लिया मामले का संज्ञान
मुंबई के केईएम अस्पताल में लावारिस हालत में बच्ची मिली है. अब उसे कलवा अस्पताल में भर्ती किया गया है और महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि जन्म देने वाली मां और मुस्लिम महिला जिसने गोद लेने का वादा किया था दोनों एक ही मोहल्ले में रहती थीं. गर्भवती होने पर महिला गर्भपात कराना चाहती थी, क्योंकि उसका पति शराब पीता था और अक्सर बीमार रहता था. दूसरी ओर मुस्लिम महिला ने उससे कहा कि वह दूसरा बच्चा चाहती है, लेकिन गर्भपात हो जाने की वजह से बच्चे नहीं हो पा रहे हैं. वह इस बच्चे को गोद लेगी.
यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के साथ चल रहे कोल्ड वॉर पर आई देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया, 'शीत युद्ध चल रहा...'
जनवरी में मिली बच्ची के एचआईवी पॉजिटिव होने की सूचना
बच्ची का जन्म अक्तूबर में हुआ था और जनवरी में उसके एचआईवी पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मुस्लिम महिला ने बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों महिलाएं एक ही मोहल्ले में रहती थीं. यह गोद लेने और बच्चा देने का फैसला आपसी सहमति से किया था. दोनों कानूनी झमेले में नहीं फंसना चाहती थी, इसलिए ऐसा समझौता किया था. महिला और बाल विकास विभाग ने दोनों महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी, दोस्त ने ही किया मर्डर!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
जन्म लेने से पहले दो मां लुटा रही थी प्यार, अब अस्पताल में बेसहारा रह गई मासूम, दिल तोड़ देगी ये कहानी