डीएनए हिंदी: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) का गुरुवार को अचानक सर्वर डाउन (Server Down) हो गया. इस बीच यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस समस्या के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. हालांकि करीब 1 घंटे बाद स्थिती पर काबू पा लिया गया. 

पल भर में मच गया हाहाकार

दरअसल, गुरुवार शाम को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बैगेज प्वाइंट पर सर्वर डाउन हो गया. इसके चलते यहां यात्रियों की भीड़ लग गई. इस बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी लगातार यात्रियों को जल्द से जल्द परेशानी खत्म करने का आश्वासन देती रही. यात्रियों को धैर्य रखने की सलाह दी गई. वहीं सीआईएसएफ स्थितियों को कंट्रोल करने में लगी रही. करीब 50 मिनट बाद सर्वर में आ रही समस्या को दूर कर लिया गया. सीआईएसएफ ने कहा कि शाम के समय में वैसे भी यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. सर्वर डाउन होने की वजह से चेक इन के लिए यात्रियों से समय मांगा गया. वहीं एयरइंडिया ने अपने सभी यात्रियों से माफी मांगी.

यह पहली बार नहीं है जब लोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तकनीकी समस्याओं के चलते यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. 1 जुलाई से 30 जुलाई के आंकड़ें देखें तो भारत में विमानों को 478 तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। इसमें एयरइंडिया पहले नंबर पर है. 

भारतीय एयरपोर्ट पर कब-कब यात्रियों को होना पड़ा परेशान

-4 नवंबर 2022 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर तकनीकी परेशानी के चलते फ्लाइट कैंसिल हुई थी. 
-2 जुलाई 2022 को दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में आई गड़बड़ी के चलते कैंसल की गइ थी फ्लाइट. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.
-25 जून 2022 को पटना से गुवाहाटी जा रहे स्पाइसजेट के विमान में मिली तकनीकी दिक्कत की समस्या.  
-19 जून को पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे विमानन में आई थी तकनीकी समस्या.

एक साल में 478 तकनीकी खराबी की शिकायतें

विमान में सफर करने वाले यात्रियों को 1 जुलाई से 2021 से 30 जून 2022 के बीच 478 तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा है. इनमें सबसे ज्यादा एयर इंडिया की 184 शिकायतें मिली है. यह भारतीय एयरलाइंस में सबसे ज्यादा हैं. वहीं इंडिगों 98 गड़बड़ियां के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर 77 गड़बड़ियों के साथ स्पाइसजेट है. 

डीजीसीए ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस

विमान कंपनियों की लगातार गड़बड़ियों के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसे देखते हुए डीजीसीए ने विमानन कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगा. डीजीसीए के मूल्यांकन के आधार पर मंत्रालय ने स्पाइसजेट के खिलाफ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. साथ ही एयरलाइन को अगले दो माह तक 50 प्रतिशत उड़ानें संचालित करने का आदेश दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mumbai airport server down long que at terminal 2 know when indian airports faced technical glitches
Short Title
मुंबई एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन होने से मचा हाहाकार, जानें देश में कब-कब हुआ ऐसा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mumbai international airport server down
Date updated
Date published
Home Title

मुंबई एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन होने से मचा हाहाकार, जानें देश में कब-कब हुआ ऐसा