डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम सरकार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके गांव सैफई में मंगलवार को तीन बजे किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है. उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा."
पढ़ें- टीचर से किंगमेकर तक, मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद के विस्तार में निभाई अहम भूमिका
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के बेटे औ यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से फोन पर वार्ता कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.
पढ़ें- Mulayam Singh Yadav के कुनबे के ये लोग हैं सियासत में सक्रिय, तीन दलों में एक्टिव परिवार
मायावती ने जताया शोक
मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की मुखिया मायावती ने ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे."
पढ़ें- ये हैं Mulayam Singh के परिवार की 5 बहुएं, किसी ने की लंदन में पढ़ाई और कोई है डॉक्टर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन के शोक का ऐलान
मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक, कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार