डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुना दी है. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इस मामले में मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा के सांसद अफजाल अंसारी भी आरोपी हैं. अफजाल अंसारी पर भी आज ही फैसला सुनाया जाना है.

अगर अफजाल अंसारी को दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उनकी सांसद भी जा सकती है. फिलहाल मुख्तार अंसारी जेल में बंद है और अफजाल अंसारी गाजीपुर से बसपा के सांसद हैं. बता दें कि मुख्तार अंसारी पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बताया 'नीलकंठ', कर्नाटक में बोले, कांग्रेस 'विषकुंभ' है

क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन मामलों में मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई गई है वे करंडा और मोहम्मदाबाद थानों से बनाए गए गैंगचार्ट पर आधारित हैं. कृष्णानंद राय की हत्या और व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण के मामले में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. 2007 में गैंगस्टर ऐक्ट के तहत दर्ज इस केस में अंसारी के बहनोई एजाजुल हक को भी आरोपी बनाया गया था लेकिन एजाजुल हक की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बोले पीएम मोदी, कांग्रेसियों ने अब तक मुझे 91 बार गाली दी

इस मामले में 1 अप्रैल 2023 को ही सुनवाई पूरी हो गई थी. 15 अप्रैल को फैसला सुनाया जाना था लेकिन फैसले की तारीफ बदलकर 29 अप्रैल कर दी गई थी. बता दें कि साल 2012 में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में इस केस का ट्रायल शुरू हुआ था. 11 साल बाद फैसला सुनाया गया है. वहीं, कृष्णानंद राय की हत्या 29 नवंबर 2005 को हुई थी. वहीं, नंदकिशोर रूंगटा का अपहरण और मर्डर साल 1997 में हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Mukhtar Ansari gest 10 year jail in gangster case mp mla court
Short Title
माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 10 साल की सजा, MP MLA कोर्ट ने सुनाया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mukhtar Ansari and Afzal Ansari
Caption

मुख्तार और अफजाल अंसारी

Date updated
Date published
Home Title

माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 10 साल की सजा, MP MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला