डीएनए हिंदी: दुनिया के अरबपतियों में शुमार मुकेश अंबानी दिल्ली एनसीआर में वर्ल्ड क्लास सिटी बसाने जा रहे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सडीयरी कंपनी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप इस सिटी का निर्माण कर रही है. दिल्ली एनसीआर के बड़े इकोनॉमिक सेक्टर गुरुग्राम के पास हरियाणा के झज्जर में एमईटी सिटी निर्माण किया जा रहा है. इसमें कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां पर एक ग्रीनफील्ड सिटी विकसित की जा रही. यह वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी 8,000 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही है. अगर इस शहर के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो 220 केवी बिजली सबस्टेशन, वॉटर सप्लाई नेटवर्क और ट्रीटमेंट प्लांट और सड़कों का नेटवर्क यहां पहले से ही मौजूद है.
ये भी पढ़ें- Indian GDP: भारत बना दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, GDP 3.75 ट्रिलियन डॉलर पहुंची
4 जापानी कंपनियों भी शामिल
नई रिलायंस स्मार्ट सिटी को 4 जापानी कंपनियों का नया घर भी कहा जा सकता है क्योंकि इसमें निहोन कोहेन, पैनासोनिक, डेंसो और टी-सुजुकी जैसी जापानी दिग्गज कंपनियां होंगी. भारत में निहोन कोहेन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी. एमईटी सिटी जापानी इंडस्ट्रीयल टाउनशिप भी है. इस प्रोजेक्ट पर मेट सिटी के सीईओ एसवी गोयल ने कहा कि कंपनी के 400 से अधिक इंडस्ट्रीयल कस्टमर्स हैं. कंपनी द्वारा उत्तर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों में से एक के लिए मास्टरप्लान बनाया गया है.
यह भो पढ़ें: Inactive Bank Accounts: क्या बैंक अकाउंट हो गया है इनएक्टिव, ऐसे करवाएं एक्टिव, बेहद आसान है तरीका
इस स्मार्ट सिटी में मिलेंगी ऐसी सुविधाएं
नए रिलायंस शहर में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और सेक्टर का दूसरे शहरों से शानदार कनेक्टिविटी होगी. यह शहर कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित है. एमईटी सिटी वेबसाइट के अनुसार, अगर कोई तुरंत कोई डेवलपमेंट करना है तो फ्री होल्ड लैंड पूरी तरह से तैयार है. वहीं अगर स्कूल वगरैह की बात करें तो एसजीटी यूनिवर्सिटी और पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग का एजुकेशनल कैंपस सहवाग स्कूल सिटी के काफी पास में है. मेडिकल सुविधा के लिए एम्स भी ज्यादा दूर नहीं होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi-NCR के पास मुकेश अंबानी बना रहे हैं सपनों का शहर, पढ़ें पूरी जानकारी