डीएनए हिंदी: गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व कप्तान एमएस धोनी की फोटो शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चेन्नई में अमित शाह और महेंद्र सिंह धोनी एक कार्यक्रम के दौरान मिले थे. दोनों ने साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं. अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दरअसल, अमित शाह और महेंद्र सिंह धोनी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मिले थे. यह कार्यक्रम इंडिया सीमेंट्स की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था. इसमें उन्होंने खिलाड़ी और राजनीति जगत के दिग्गजों को आमांत्रित किया था. इसी कार्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी और अमित शाह की मुलकात हुई. दोनों ने मुलाकात के दौरान एक दूसरे का हालचाल पूछा. इस पार्टी में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि धोनी समेत बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
फोटो वायरल होने पर फैंस ने पूछे सवाल
अमित शाह के साथ महेंद्र सिंह धोनी का फोटो वायरल होने पर पूर्व कप्तान के फैंस उनसे सवाल पूछने लगे. सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कोई उन्हें बधाई दे रहा है तो कुछ लोग उनसे अगला प्लान पूछ रहे हैं.
Eye Fest ❤️😍@tarak9999 @msdhoni pic.twitter.com/whTCVvjhh0
— V A M S I (@KamalHassan97) November 12, 2022
Home minister amit shah meets Indian legend Ms Dhoni https://t.co/jytOzVmWmu
— Rohit Sharma (@Thalastan7) November 12, 2022
- Log in to post comments
धोनी ने अमित शाह से मिलाया हाथ, फैंस पूछ रहे कब ज्वाइन करेंगे भाजपा