Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा कस्बे में एक हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें घर के बाहर टहल रहे एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. CCTV फुटेज में यह घटना कैद हुई है, जिसमें बाइक पर आए 2 बदमाशों ने पहले व्यक्ति का नाम पूछा और नाम बताते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी.
हत्या की पूरी घटना
डबरा कस्बे के गोपाल बाग कॉलोनी में रहने वाले जसवंत सरदार (37) को 2 बदमाशों ने निशाना बनाया. CCTV फुटेज के अनुसार, जसवंत अपने घर के बाहर टहल रहा था जब बाइक पर आए हमलावरों ने उससे नाम पूछा. जैसे ही उसने अपना नाम बताया, बदमाशों ने पिस्तौल से उस पर तीन गोलियां दाग दीं, जो उसके पेट में लगीं. परिजन उसे तुरंत डबरा अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसकी जान चली गई.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: शहर के लोगों का जीना मुश्किल, हवा का लेवल बेहद खराब, सबसे ज्यादा बवाना में 411 पहुंचा AQI
हत्या का कारण
सूत्रों के अनुसार, जसवंत कुछ समय पहले ही जेल से पैरोल पर रिहा होकर घर लौटा था. वह अपनी पत्नी के ममेरे भाई की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी के मामा के परिवार का हाथ हो सकता है, जो कनाडा में रहते हैं. आशंका है कि उन्होंने सुपारी देकर इस हत्या को अंजाम दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
नाम पूछ कर हत्यारों ने छलनी कर दिया सीना, घर के बाहर टहल रहे युवक की बेरहमी से हत्या