MP Supriya Sule angry at Air India: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया को जमकर सुनाया है. उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार देरी पर सवाल उठाए हैं. साथ ही जवाबदेही तय करने की बात कही है. 

क्यों भड़कीं सुप्रिया सुले?

सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर पोस्ट लिख जानकारी साझा की. उन्होंने लिखे, 'एयर इंडिया की फ्लाइट्स लगातार देरी से उड़ रही हैं. यह अस्वीकार्य है. हम प्रीमियम किराया देते हैं, फिर भी फ्लाइट्स कभी भी टाइम पर नहीं आतीं. कामकाजी लोग, बच्चे और वरिष्ठ नागरिक, सभी इस कुप्रबंधन से परेशान हैं. मैं नागरिक विमानन मंत्री से कार्रवाई करने और और एयर इंडिया के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करती हूं.' 
सुप्रिया सुले ने अपनी इस पोस्ट पर रीपोस्ट करते हुए फिर से लिखा, 'मैं एयर इंडिया की फ्लाइट AI0508 में यात्रा कर रही थी, जो 1 घंटे 19 मिनट की देरी से चल रही थी. यह यात्रियों को परेशान करने वाली देरी की ट्रेंड बना गया है. यह अस्वीकार्य है.'  

सुप्रिया सुले के इस पोस्ट पर एयर इंडिया कंपनी ने कमेंट किया, 'प्रिय महोदया, हम समझते हैं कि देरी बहुत निराशाजनक हो सकती है. हालांकि, कभी-कभी हमारे नियंत्रण से बाहर कुछ परिचालन संबंधी समस्याएं होती हैं जो उड़ान के शेड्यूल को प्रभावित कर सकती हैं. आज शाम मुंबई जाने वाली आपकी उड़ान ऐसी ही किसी समस्या के कारण एक घंटे की देरी से रवाना हुई. हम आपकी समझदारी की सराहना करते हैं.'

क्या लिख रहे यूजर्स?

सुप्रिया सुले के इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया और सुप्रिया सुले का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, 'मैं आपके साथ हूं. मैंने भी इस तरह का अनुभव महसूस किया है. एयर इंडिया की फ्लाइट्स में देरी बोझिल होती है. यह सिर्फ खराब सर्विस ही नहीं बल्कि सिस्टम की असफलता है. यात्री एयरलाइंस की अक्षमता के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.' एक अन्य यूजर ने भी ऐसा ही अनुभव साझा किया.
 


यह भी पढ़ें - Maharashtra Politics: खत्म होगी चाचा-भतीजे की दूरी, सुप्रिया सुले को भी मिलेगा बड़ा पद, महाराष्ट्र में फिर होगा खेला?


 


बता दें, इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस एयरलाइन से यात्रा की थी लेकिन उनको बिजनेस क्लास में एक टूटी और धंसी हुई सीट मिली थी. शिवराज के अलावा कई अन्य यात्री इस एयर लाइन की बदतर सेवाओं की कर बार आलोचना कर चुके हैं. 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
MP Supriya Sule got so angry with Air India that her anger ran out the company said beyond our control users too are in grief
Short Title
एयर इंडिया पर ऐसी भड़कीं सांसद सुप्रिया सुले कि गुस्से का रनवे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुप्रिया सुले
Date updated
Date published
Home Title

एयर इंडिया पर ऐसी भड़कीं सांसद सुप्रिया सुले कि गुस्से का रनवे..., कंपनी ने कहा- हमारे बसके बाहर, यूजर्स भी दुख में शामिल

Word Count
467
Author Type
Author