डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन (MPPHC) में कार्यरत प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. कॉरपोरेशन के चेयरमैन आईपीएस कैलाश मकावाना ने उन्हें तत्काल नौकरी से हटाने का निर्देश जारी किया है. बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने हेमा मीणा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें उन्हें करोड़ों का बंगला, लग्जरी कारें, एक 30 लाख का टीवी समेत 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी.
भोपाल के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने शुक्रवार को बताया, ‘हमने हेमा मीणा के भोपाल के बिलखिरिया इलाके में स्थित उसके फार्म हाउस सहित 3 ठिकानों पर शुक्रवार देर रात करीब एक बजे छापा की कार्रवाई पूरी की.’ उन्होंने कहा कि हमें 10 हजार वर्ग फीट में निर्मित क्षेत्र के साथ बीस हजार वर्ग फीट में फैले उसके फार्म हाउस में अलग अलग नस्लों के 65 कुत्तों सहित 30 मवेशी मिले है जिसमें कुछ गिर नस्ल की गायें भी हैं. एसपी ने कहा कि इसके साथ ही इस 34 वर्षीय हेमा मीणा इंजीनियर के फार्म हाउस पर एक SUV, थार, 2 ट्रक समेत 10 गाड़ियां और एक 30 लाख रुपये कीमत का 98 इंच का टीवी सेट भी मिला है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं Sameer Wankhede? जिन पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने का आरोप, CBI ने दर्ज किया केस
250 गुना अधिक मिली संपत्ति
उन्होंने कहा कि उसकी अवैध कमाई उसके ज्ञात स्रोत से लगभग 250 प्रतिशत अधिक प्रतीत होती है. मीणा को प्रतिमाह 30 हजार रुपये वेतन मिलता है और वह 10 साल से नौकरी कर रही हैं. एसपी मनु व्यास ने कहा कि लोकायुक्त पुलिस ने मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. उसे नौकरी से निकाल दिया है. कॉरपोरेशन के चेयरमैन आईपीएस कैलाश मकावाना ने इस संबंध में विभाग के एमडी उपेंद्र जैन को निर्देश जारी किए हैं. अधिकारी ने कहा कि हेमा मीणा के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उसने अनुचित तरीकों से बड़ी संपत्ति अर्जित की है. शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई.
30 हजार सैलरी से 7 करोड़ रुपये की संपत्ति
लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि मीणा के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर 10 लाख रुपये का सोना और 77 हजार रुपये नकद और भोपाल, रायसेन और विदिशा जिलों में भूमि के स्वामित्व संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला इंजीनियर के पास से करीब 7 करोड़ रुपये की प्रापर्टी (जिनमें एक करोड़ का बंगला और लग्जरी कारें भी शामिल हैं) बरामद हुई.
ये भी पढ़ें- 20 साल पढ़कर भी डॉक्टर नहीं बन पाया ये स्टूडेंट, जानें कहां की है MBBS की ये अनूठी कहानी
महिला इंजीनियर के फार्म हाउस से महंगी शराब और सिगरेट जैसी कुछ चीजें भी बरामद हुई हैं. लोगों को कहना है कि आज से पहले हेमा मीणा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन कुछ सालों में अचानक उनके ठाठ इतने बढ़ गए कि विदेशी कुत्ते, महंगी नस्ल की गायें, बंगला और कारें नजर आने लगीं. लोकायुक्त पुलिस फिलहाल कागजात और अन्य संपत्तियों के बारे में पता लगाने में जुटी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
30 हजार रुपये की सैलरी से 7 करोड़ रुपये की संपत्ति, इंजीनियर हेमा मीणा कैसे बनी धनकुबेर?