मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना घट गई. दरअसल, कोयला से लदे ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद गुस्साई भीड़ में आक्रोश पैदा हो गया और मौके पर बवाल हो गया. गुस्साई भीड़ ने 7 बस और 4 हाइवा (माल ढोने वाली गाड़ी) को आग के हवाले कर दिया. मृतकों की पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में हुई है.
भीड़ ने 11 वाहनों को आग में फूंका
जानकारी के अनुसार, हादसा मध्य प्रदेश के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमिलिया घाटी की है. दोनों मृतक स्थानीय निवासी थे. यहां कोयले से लोड एक हाइवे वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार 20 फीट गहरी खाई में गिर गए. गहरी खाई में गिरने से दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे के बाद भीड़ इतनी बेकाबू हो गई और गुस्से में भीड़ ने 7 बसों सहित कई वाहन फूंक दिए. हालात को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात की गई.
पुलिस ने दी जानकारी
सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक, जिन वाहनों में भीड़ ने आग लगाई वे उसी कोलमाइंस कंपनी के हैं, जिसके लोडर ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था. गुस्साई भीड़ वाहनों को आग में झोंकने के बाद कोलमाइंस की ओर बढ़ रही थी, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाई और भीड़ को नियंत्रित किया. इस घटना कावीडियो भी सामने आया है, जो हाइवे पर लगे डैश कैम में कैद हो गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: सिंगरौली में सड़क हादसे में 2 की मौत, गुस्साई भीड़ ने जमकर किया हंगामा, 11 वाहन फूंके