मध्य प्रदेश के मैहर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, अबेर गांव निवासी गुड्डू कोल ने बिजली के खंभे से लटक कर फांसी लगा ली. लेकिन पुलिस ने असंवेदनशीलता दिखाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कचरा गाड़ी से अस्पताल भेज दिया. पुलिस की इस हरकत से लोगों में गुस्सा फूट चुका है. इसके साथ ही लोग पुलिस का लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला मैहर जिले का है, जहां सतना जिले के कोटर अबेर के निवासी गुड्डू पिता देवीदीन कोल (40 साल) अपने ससुराल आया हुआ था. जानकारी के अनुसार, बुधवार की दोपहर खाना खाने के बाद गुड्डू घर से पैदल ही निकला और गोला मठ मंदिर रोड पर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से लटक कर फांसी लगा ली. राहगीरों ने लटका हुआ शव देख पुलिस को सूचित किया.
जब मृतक गुड्डू कोल के फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर ससुराल वालों को लगी तो सब रोते हुए मौके पर पहुंचे. परिजनों के मुताबिक, गुड्डू कोल पिछले कई महीने से मानसिक रूप से विक्षिप्त था. मृतक युवक को झाड़ फूंक कराने परिजन मैहर ले कर आए थे. शव को अस्पताल ले जाने के लिए कोई अन्य वाहन उपलब्ध नहीं था इसलिए पुलिस ने शख्स को कचरा उठाने वाली गाड़ी से अस्पताल भेजा. हालांकि, लोगों ने अव्यवस्था को लेकर गुस्सा जाहिर किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: आदिवासी युवक ने की खुदकुशी! पुलिस ने कचरा गाड़ी से अस्पताल भेजा शव, भड़के लोग