मध्यप्रदेश के पन्ना से सीने को तार-तार करने देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पन्ना जिले के अंदर आने वाले बृजपुर थाना क्षेत्र के इंटवाखास में एक घास की झोपड़ी में आग लगने से दो सगे भाई जिंदा जल गए. दोनों भाइयों की मौत हो गई. इन दोनों की उम्र दो और तीन साल बताई जा रही है. इन मासूमों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. इस आग में केवल बच्चे ही नहीं बल्कि झोपड़ी भी जलकर खाक हो गई. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
समझें पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, देशु आदिवासी जो अमानगंज के निवासी हैं. वे बृजपुर थाना के इंटवाखास में खेत की रखवाली करने के लिए एक झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. शुक्रवार सुबह इस झोपड़ी में आग लग गई. जब झोपड़ी में आग लगी तब दो भाई अंकित आदिवासी (2), संदीप आदिवासी (3) थे. दोनों भाई की इस विकराल आग में जान चली गई. दोनों मासूम जिंदा ही जल गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - Maharashtra Politics: एक हफ्ते में दो बार हुई चाचा-भतीजे की मुलाकात, क्या फिर एक होगा NCP परिवार?
मां-पिता के पैरों तले खिसकी जमीन
जानकारी के मुताबिक, जब परिजन लकड़ी लेकर वापस आए तो जलती झोपड़ी का नजारा देखकर सदमे में चले गये, क्योंकि उनके दोनों बच्चे आग में जलकर खाक हो गए थे. वहीं आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक झोपड़ी एवं दोनों भाई जलकर खाक हो चुके थे. अब परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments