मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) के एक गर्ल्स हॉस्टल में खाना खाने के बाद 50 से अधिक छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं. एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, रात को खाना खाने की वजह से छात्राओं को सिर दर्द, उल्टी और पेट दर्द की समस्या का सामना करना पड़ा.
छात्राओं ने कही ये बात
कुछ छात्राओं के मुताबिक, सोमवार को हॉस्टल की मेस में खाना खाने के बाद उन्हें सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टी की समस्या हुई. छात्राओं ने कहा कि उन्होंने रात के खाने में आलू और फूलगोभी की सब्जी, चावल, रोटी और दाल खाई थी. रात करीब 11 बजे उनमें से कई बीमार पड़ने लगे. कुछ छात्राओं ने दावा किया कि आलू की सब्जी उनकी खराब सेहत के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें-टीचर की डांट से नाराज छात्रों की खतरनाक साजिश, वॉशरूम में रखा बम, फ्लश दबाते ही मचा हड़कंप
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने एक बयान में कहा, 'यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है. किसी को भी विश्वविद्यालय के बाहर इलाज के लिए नहीं भेजा गया है.' विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति डॉ. ब्योमकेश त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान की स्वास्थ्य सुविधा में इलाज के बाद छात्राएं अपने कमरे में लौट आई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: मेस का खाना खाने से बिगड़ी 50 छात्राओं की तबीयत, पेट दर्द, उल्टी और सिर दर्द की शिकायत