Crime News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना में डबल मर्डर का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. छेड़छाड़ के विवाद के बाद आरोपियों ने एक सुनियोजित साजिश के तहत युवती के भाई और घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को बोलेरो से कुचल दिया.
घटना का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, विक्रम शुक्ला और कुलदीप शुक्ला नामक आरोपी युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे. जब युवती के भाई ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया. बदला लेने के लिए आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक को मारने की योजना बनाई. एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि आरोपी आकाश दुबे को युवक को पकड़कर रखने का काम सौंपा गया था. जबकि विक्रम शुक्ला बोलेरो से युवक को टक्कर मारने वाला था. योजना के अनुसार, आकाश को टक्कर के बाद हट जाना था ताकि युवक भाग न सके.
वारदात के दौरान घटना
योजना के मुताबिक, एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में युवती के भाई को पकड़ लिया गया. विक्रम ने बोलेरो से उसे टक्कर मारी, लेकिन युवक ने आकाश को कसकर पकड़े रखा. इसके कारण बोलेरो की चपेट में दोनों आ गए. युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश दुबे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना को पहले सड़क हादसा माना जा रहा था, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या थी. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम शुक्ला, कुलदीप शुक्ला उर्फ छोटू, मुकेश बढ़ई, अमितधर द्विवेदी, शिवकुमार बढ़ई, और राहुल मौर्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अपने ही 15 नागरिकों को मार दिया? फौज ने अफगानिस्तान पर किया था हमला, तालिबान ने कहा- मुंहतोड़ जवाब देंगे
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया. यह घटना छेड़छाड़ से शुरू हुई और एक जघन्य अपराध में बदल गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

छेड़छाड़ का खौफनाक अंजाम, लड़की के भाई को बोलेरो से कुचला, जानें पूरा मामला