डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर हाल में ही वायरल हुए एक वीडियो ने मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया. वीडियो सामने आने के बाद चर्चा होने लगी कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वायरल वीडियो में कमलनाथ के सामने कार्यकर्ताओं की भीड़ थी. इस बीच कमलनाथ ने गुस्से भरे लहजे में कहा था कि कपड़े फाड़ने हैं तो दिग्विजय सिंह के फाड़ो और जयवर्धन सिंह के फाड़ो जाकर. जिसको लेकर बीजेपी ने निशाना साधा. अब इस वीडियो पर दिग्विजय सिंह की भी सफाई आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट नहीं देने को लेकर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आमने-सामने आ गए थे. हालाकिं, कुछ देर बाद ही दोनों दिग्गज नेता एक साथ मंच पर दिखाई दिए. जहां पर दोनों हंसी-ठिठोली करते नजर आए. यहां वचन पत्र जारी करने से पहले कमलनाथ ने कहा कि आपने सबसे पहले मुझसे सवाल किया कि दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ने वाला. इस पर कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि यदि आपकी बात वह नहीं माने तो आप भी उनके पकड़े फाड़ दो.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: भारतीय फैंस से नाराज हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, आईसीसी से कर दी शिकायत
दिग्विजय सिंह ने कही यह बात
कामनाथ की बात को बीच में रोकते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि भैया ए और बी फॉर्म पर दस्तखत किसके होते हैं, यह पीसीसी प्रेसिडेंट के होते हैं तो भैया कपड़े किसके फटने चाहिए. ऐसी बातें सुनकर वहां मौजूद अन्य कांग्रेस नेता भी ठहाके लगाकर हंसने लगे. इसके आगे कमलनाथ ने कहा कि मेरे और दिग्विजय सिंह के संबंध पारिवारिक है. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने दिग्विजय सिंह को बहुत पहले एक पॉवर ऑफ अटॉर्नी दी थी कि कमलनाथ के लिए आप गालियां खाएंगे. यह पॉवर ऑफ अटार्नी आज के दिन भी वैलिड है. जिसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि गलती कौन कर रहा है, यह पता होना चाहिए.
कमल नाथ जी से मेरे पारिवारिक रिश्ता १९८० से है। हमारे बीच में कई बार कई मुद्दों पर मतभेद रहे है। दो मित्रों में मतभेद होना स्वाभाविक ही है लेकिन मनभेद नहीं रहे। एमपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के समय मेरे और कमल नाथ जी के बीच का मज़ाक़िया संवाद। अवश्य सुनिए।@INCIndia pic.twitter.com/vpc7454N45
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 17, 2023
कमलनाथ ने दिया ऐसा जवाब
दिग्विजय सिंह की बातों के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मेरा संबंध इनसे बहुत पुराना है. मेरा दिग्विजय सिंह से राजनीतिक संबंध नहीं, पारिवारिक संबंध है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी से मेरे पारिवारिक रिश्ता 1980 से है. हमारे बीच में कई बार कई मुद्दों पर मतभेद रहे है, दो मित्रों में मतभेद होना स्वाभाविक ही है लेकिन मनभेद नहीं रहे. बता दें कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसा. इस हंसी-ठिठोली पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और राज्यवर्धन के कपड़े फाड़ने का कमलनाथ का बयान कांग्रेस के अपराधीकरण के चरित्र को उजागर करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का लड़ाई का वीडियो वायरल, अब दिग्गी राजा ने दी सफाई